Advertisement

कपिल का केजरीवाल पर अटैक- साल में 2 दिन दफ्तर जाने वाले CM क्यों हैं खामोश?

कपिल ने केजरीवाल के खिलाफ लिखा ब्लॉग पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि ब्लॉग में केजरीवाल की सच्चाई लिखी गई है और एक भी बात केजरीवाल गलत साबित करके दिखाएं.

केजरीवाल पर कपिल का ओपन अटैक केजरीवाल पर कपिल का ओपन अटैक
पंकज जैन/सुरभि गुप्ता/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

टैंकर घोटाले को लेकर एसीबी की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार बुधवार सुबह 10 बजे एसीबी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ हुई. लगभग साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद एसीबी के ऑफिस से बाहर आ गये हैं.कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले से संबंधित कुछ अन्य सबूत एसीबी को दिए थे. उसी सिलसिले में विभव कुमार को बुलाया गया था. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि 11 महीने तक वाटर टैंकर घोटाले की फाइल दबा कर रखी गई थी.

Advertisement

वहीं कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने बुधवार दोपहर एक बजे नॉर्थ ब्लॉक स्थित CBDT के दफ्तर पहुंचे. कपिल के साथ उनके सहयोगी नील भी पहुंचे.

इससे पहले दिल्ली के पूर्व जल संसाधन और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए एक ब्लॉग लिखा. कपिल ने केजरीवाल की चुप्पी AAP विधायकों के साथ हुए डिनर पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जल्द ऐसे सीएम बनने वाले हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के सबसे ज्यादा मामले होंगे.

ACB में केजरीवाल के करीबी की पेशी
बता दें कि कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ टैंकर घोटाले की जांच को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी सिलसिले में केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार आज ACB के समक्ष पेश हुए. एसीबी की ओर से विभव कुमार को समन किया गया था.

Advertisement

केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का हमला
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ टैंकर घोटाले की जांच प्रभावित करने, रिश्वत लेने, जनता के पैसे विदेश यात्राओं पर खर्च करने, पार्टी फंडिंग से लेकर मोहल्ला क्लिनिक में घोटाले के आरोप लगाए हैं. मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कपिल ने आरोप लगाया था कि टैंकर घोटाले की रिपोर्ट पर ACB को लिखे खत के कारण उन्हें पद से हटाया गया. इसके बाद कपिल मिश्रा ने अपने आवास पर अनशन शुरू कर दिया था.

केजरीवाल के घर विधायकों का डिनर
पार्टी में दरार की अटकलों के बीच केजरीवाल ने AAP के सभी विधायकों और उनके परिवार के लोगों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया. पार्टी विधायकों ने रात्रि भोज को मुख्यमंत्री की तरफ से आयोजित सामान्य मिलन समारोह बताया, लेकिन कहा कि नेतृत्व संदेश देना चाहता है कि सभी विधायकों से अच्छे संपर्क हैं.

केजरीवाल के खिलाफ कपिल ने लिखा ब्लॉग
बुधवार को कपिल ने केजरीवाल के खिलाफ लिखा ब्लॉग पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि ब्लॉग में केजरीवाल की सच्चाई लिखी गई है और एक भी बात केजरीवाल गलत साबित करके दिखाएं.

यहां पढ़ें केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का ब्लॉग
'सगे संबंधियों पर छापे पड़ रहे हैं, भ्रष्टाचार के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं, जनता से पूरी तरह कटे CM बिल्कुल चुप, बड़े दिनों बाद घर से निकले सरकार 3 देखने. जी हां, सरकार 3, अब इसे क्या कहेँ, मुंगेरीलाल के हसीन सपने.

Advertisement

मैं सोच रहा था कि आखिरी बार अरविंद केजरीवाल जी दफ्तर कब गए थे? सचिवालय की सीढ़ियां कब चढ़ी थी? दिल्ली वालों को शायद अंदाजा भी न हो कि उनका CM पिछले एक साल में मुश्किल से दो दिन ऑफिस गया है.

अब जब चारों तरफ से लोग आ आकर मुझे जानकारियां दे रहे हैं तो एक चीज समझ आ रही है, जिस काम में भ्रष्टाचार संभव था, वो काम न LG रोक पाए न केंद्र सरकार और जिन कामों में भ्रष्टाचार नहीं होता वो सब LG और केंद्र सरकार के बहाने फंसा दिए गए. मोहल्ला क्लिनिक के जो details सामने आ रहे है उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि LG या केंद्र या कानून या कोर्ट किसी का कोई भी डर बाकी था. हर कानून की समानता के साथ धज्जियां उड़ाई गईं.

अरविंद जी बंद कमरों में आज कल अपने साथियों से एक बात कह रहे हैं, जनता से मत डरो, जनता 15 दिन में सब भूल जाती है. इसीलिए वो चुप हैं कि 15-20 दिन में लोग भूल जाएंगे.

दुष्यंत ने कहा है कि
"तुम्हारे पांव के नीचे ज़मीन नहीं
कमाल ये कि तुम्हें फिर भी यकीन नहीं"

देश का सबसे कम जनता से मिलने वाला CM, देश का सबसे कम दफ्तर जाने वाला CM, देश का अकेला CM जिसके पास कोई विभाग नहीं, देश का सबसे कम काम करने वाला CM, वैसे तो हमेशा ही छुट्टी पर रहते हैं, पर उसके बावजूद आधिकारिक तौर पर भी छुट्टियां लेते हैं और इस मामले में भी देश में सबसे ज्यादा छुट्टियां लेने वाला CM और जैसी जानकारियां सामने आ रहीं हैं शीघ्र ही वो ऐसे CM बनने वाले है जिन पर देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले चल रहे होंगे.

Advertisement

क्या अपनी खुद की Performance Report जनता के सामने रखने का माद्दा है अरविंद केजरीवाल में?

हर सवाल का एक जवाब- आपराधिक चुप्पी.

आप नहीं बोले. बोलने का कष्ट करियेगा भी नहीं, क्योंकि अब जनता बोलेगी.

जिन दिल्ली वालों का ये पैसा था जो खुलेआम लूटा गया, जिन दिल्ली वालों का ये भरोसा था जो सरेबाजार तोड़ा गया, जिन दिल्ली वालों के कंधे पर चढ़कर लाल किले के सपने बुने गए, अब वो दिल्ली वाले बोलेंगे.

और हां, याद रखना जनता भूलती नहीं.

जी हां, अब जनता बोलेगी.

- कपिल मिश्रा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement