Advertisement

अमानतुल्लाह के खिलाफ कांग्रेस-कपिल की जुगलबंदी!

मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के हीरे अमानतुल्ला इन हथियार बन्द लोगों का साथ दे रहे हैं. मुझे पुलिस ने बैठक हाउस चौक जाने से रोक दिया. उस बूढ़ी अम्मा से भी नहीं मिलने दिया.

आसिफ मोहम्मद खान के साथ कपिल मिश्रा आसिफ मोहम्मद खान के साथ कपिल मिश्रा
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के साथ 72 वर्षीय उस बूढ़ी महिला के घर जाने की ठानी जिसके घर पर कुछ दिन पहले बदमाशों ने फायरिंग की थी.

दरअसल कुछ दिन पहले बदमाशों ने 72 वर्षीय बूढ़ी महिला के घर पर संपत्ति विवाद के चलते फायरिंग की थी, जिस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के लोगों ने यह फायरिंग करवाई है, इसलिए कपिल मिश्रा और आसिफ मोहम्मद खान उस बूढ़ी महिला से मिलने के लिए ओखला पहुंचे मगर पुलिस ने उनको वहां जाने से रोक दिया.

Advertisement

पुलिस का कहना था कि कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसलिए पुलिस ने कपिल मिश्रा को जाकिर नगर स्थित उस बूढ़ी महिला के घर जाने से रोक दिया है. वहीं दूसरी तरफ कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि आखिर जाकिर नगर में इतने अत्याधुनिक हथियार आए कहां से हैं? इतने हथियारों का जखीरा आया कहां से है और अमानतुल्ला खान दोषी लड़कों का साथ क्यों दे रहे हैं? कपिल मिश्रा के जिद करने के चलते पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया.

कपिल मिश्रा ने कहा कि एक 72 साल की महिला के घर और जमीन पर कब्जा करने के लिए झुंड में लड़के आते हैं. गोलियां चलाते हैं. उनके पास कई तरह के आधुनिक हथियार होते हैं. जाकिर नगर के सीसीटीवी कैमरों पर सब रिकॉर्ड है और कई मीडिया चैनल में दिखाया भी गया.

Advertisement

मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के हीरे अमानतुल्ला इन हथियार बन्द लोगों का साथ दे रहे हैं. मुझे पुलिस ने बैठक हाउस चौक जाने से रोक दिया. उस बूढ़ी अम्मा से भी नहीं मिलने दिया.

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले जाकिर नगर इलाके में चार पांच लड़कों के द्वारा की जा रही फायरिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी और उसके बाद कपिल मिश्रा ने ऐलान किया था कि वह उस बूढी महिला के घर पर उससे मिलने जाएंगे. कपिल ने ट्वीट करके यह ऐलान किया कि वह उस बूढी महिला का साथ नहीं छोड़ेंगे और उसकी हर संभव मदद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement