Advertisement

सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र से कपिल करेंगे नए आंदोलन की शुरुआत

कपिल ने बताया कि 7 मई 2017 को उन्होंने राजघाट से ही सत्येंद्र जैन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की थी उसको अब जाकर थोड़ा बल मिला है, जब सीबीआई को एक छापे में कथित रूप से जैन और उनकी कंपनी से जुड़े संपत्ति के दस्तावेज, 2 करोड़ के बैंक डिपॉजिट की स्लिप बरामद हुई.

राजघाट पर कपिल मिश्रा राजघाट पर कपिल मिश्रा
रवीश पाल सिंह/अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी रह चुके कपिल मिश्रा ने सोमवार को मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. दरअसल, कपिल मिश्रा सोमवार को राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर उन्हें नमन करने अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.

कपिल ने बताया कि 7 मई 2017 को उन्होंने राजघाट से ही सत्येंद्र जैन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जो लड़ाई शुरू की थी उसको अब जाकर थोड़ा बल मिला है, जब सीबीआई को एक छापे में कथित रूप से जैन और उनकी कंपनी से जुड़े संपत्ति के दस्तावेज, 2 करोड़ के बैंक डिपॉजिट की स्लिप बरामद हुई.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने राजघाट पर कहा कि यहीं से उन्होंने पिछले साल सबसे पहले 7 मई को हवाला और बेनामी सम्पत्ति बनाने वाले सत्येंद्र जैन और केजरीवाल की जोड़ी के खिलाफ आवाज उठाई थी.

'अरविंद केजरीवाल के ATM हैं जैन'

कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि पूरी आम आदमी पार्टी सत्येंद्र जैन को बचा रही है क्योंकि सत्येंद्र जैन जेल गए तो केजरीवाल का भी नंबर आ सकता है. मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल डरे हुए हैं और इसलिए पूरी पार्टी को कहा है कि सत्येंद्र जैन को बचाओ.

मिश्रा ने सतेंद्र जैन को अरविंद केजरीवाल का ATM तक कह दिया और कहा कि सत्येंद्र जैन के बारे में केजरीवाल को सब कुछ पता है लेकिन वो जैन का इस्तीफा नहीं मांग सकते क्योंकि वो उनका एटीएम हैं.

Advertisement

शकूरबस्ती से शुरू होगा आंदोलन

कपिल मिश्रा ने राजघाट पर कहा कि 14 फरवरी तक यदि स्त्येन्द्र जैन मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो वो उनकी विधानसभा शकूरबस्ती से आंदोलन की शुरुआत करेंगे, जिसे बाद में पूरी दिल्ली में ले जाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement