Advertisement

डेंगू के खिलाफ कपिल मिश्रा का 'टीम दिल्ली' अभियान

कपिल ने बताया कि करावल नगर में इस बार विधायक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. सांसद मनोज तिवारी, पांचों निगम के पार्षद और विधायक मिलकर ये अभियान चलाएंगे.

कपिल मिश्रा कपिल मिश्रा
मणिदीप शर्मा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू के खिलाफ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने 'टीम दिल्ली' अभियान शुरू करने का फैसला किया है. उनके इस अभियान में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होंगे. कपिल मिश्रा ने बताया कि डेंगू, स्वाइन फ्लू और चिकनगुनिया शहर में फैला हुआ है. ये तो हर साल होता है, कूड़ा हर साल फैलता है और एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. अब इसे बदलने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

विधायक कार्यालय में कंट्रोल रूम

कपिल ने बताया कि करावल नगर में इस बार विधायक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. सांसद मनोज तिवारी, पांचों निगम के पार्षद और विधायक मिलकर ये अभियान चलाएंगे. टीम दिल्ली अभियान की शुरुआत सोनिया विहार से होगी. कपिल ने बताया कि स्वाइन फ्लू और डेंगू से उनकी विधानसभा में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले साल भी चला था अभियान

कपिल ने कहा, 'पिछले साल मैंने मंत्री के तौर पर ये अभियान चलाया था और बाकी राजनैतिक पार्टियों के साथियों ने भी इसमें साथ दिया था. यहां तक कि मैंने और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी जी ने तो मिलकर फोगिंग का अभियान चलाया था. इस बार अपनी विधानसभा से इस अभियान को दोबारा और एक अलग स्तर पर शुरू करने का निर्णय लिया है.'

Advertisement

रक्तदान शिविर का आयोजन

कपिल ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से बात की और उन्होंने भी तुरंत अभियान के लिए हामी भर दी. विधायक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहां जल भराव, मच्छरों की अत्यधिक ब्रीडिंग इत्यादि की सूचना और बीमारी से बचने के उपाय बताए जाएंगे. क्षेत्र के लोग मिलकर एक रक्तदान शिविर भी आयोजित करेंगे, जिससे क्षेत्र में किसी भी परिवार को जरूरत हो तो खून की कमी ना पड़े.

इसलिए 10 सितंबर को शुरू होगा अभियान

फोगिंग और कंट्रोल रूम के साथ-साथ एक बड़ा जनजागरण अभियान भी रविवार 10 सितंबर को शुरू किया जाएगा. कपिल ने कहा, 'इस साल 10 सितंबर से दिल्ली के मुख्यमंत्री छुट्टियों पर जा रहे हैं. एक तरफ शहर में बीमारियां फैल रही हैं और दूसरी तरफ CM छुट्टियों पर जा रहे हैं. ट्विटर पर हुए एक पोल के मुताबिक लगभग 80 फीसदी लोगों ने ऐसे समय में CM द्वारा छुट्टी लेने का विरोध किया है. इसलिए 10 सितंबर को ही ये अभियान शुरू किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement