Advertisement

झूठी नहीं थी कपिल की बेहोशी, शरीर में थी लिक्विड की भारी कमी

बीते पांच दिन से अनशन कर रहे आम आदमी पार्टी के निष्कासित नेता कपिल मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एमएस ने बताया कि हंगर स्ट्राइक की वजह से कपिल मिश्रा के शरीर में पानी की काफी कमी हो गई थी. इसी वजह से उन्हें चक्कर आ गया था.

कपिल मिश्रा कपिल मिश्रा
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:05 AM IST

बीते पांच दिन से अनशन कर रहे आम आदमी पार्टी के निष्कासित नेता कपिल मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. उन्हें आरएमएल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसी दौरान एक नए तरीके की बहस उठी. आम आदमी पार्टी के समर्थकों की तरफ से कहा गया कि कपिल मिश्रा का बेहोश होना महज ड्रामा था.

Advertisement

तमाम तस्वीरों और उस वक्त की वीडियो फुटेज के जरिए बताया गया कि कैसे कपिल मिश्रा बेहोश होने का ड्रामा कर रहे थे, लेकिन सच की पड़ताल करने के लिए हमने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाक्टर ए.के.गडपायले से बात की. एमएस ने बताया कि हंगर स्ट्राइक की वजह से कपिल मिश्रा के शरीर में पानी की काफी कमी हो गई थी. इसी वजह से उन्हें चक्कर आ गया था.

यूरिन में कीटोन पाया गया
कपिल मिश्रा के यूरिन में कीटोन पाया गया. जबकि एक स्वस्थ इंसान के शरीर में कीटोन निगेटिव होता है. इसके अलावा स्टारवेसन किटोसिस भी पाया गया. राम मनोहर लोहिया के मेडिकल सुपरिटेंडेंट के मुताबिक हॉस्पिटल में लाते वक्त उनके शरीर में लिक्विड की खतरनाक कमी थी. उनके यूरिन टेस्ट में कीटोन पाया गया था.

Advertisement

कपिल से अनुरोध कर दिया गया लिक्विड
डॉक्टर के मुताबिक पेशेंट से रिक्वेस्ट करके लिक्विड लेने को कहा गया. कपिल ने अनुरोध स्वीकार किया और इस प्रकार उनका अनशन टूटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement