Advertisement

'टैंकर घोटाले पर बीजेपी कर रही है शूर्पणखा जैसा विलाप'

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को जल मंत्री कपिल मिश्रा और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के बीच तीखी नोकझोंक हुई, तो भाषा और हल्के शब्दों की भी खूब बरसात हुई. विजेंद्र गुप्ता के टैंकर घोटाले पर पूछे सवाल का जवाब देने खड़े हुए कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले पर बीजेपी के आरोपों को नाक कटी शूर्पणखा का विलाप बताया.

जल मंत्री कपिल मिश्रा जल मंत्री कपिल मिश्रा
मोनिका शर्मा/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को जल मंत्री कपिल मिश्रा और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के बीच तीखी नोकझोंक हुई, तो भाषा और हल्के शब्दों की भी खूब बरसात हुई. विजेंद्र गुप्ता के टैंकर घोटाले पर पूछे सवाल का जवाब देने खड़े हुए कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले पर बीजेपी के आरोपों को नाक कटी शूर्पणखा का विलाप बताया.

दिल्ली को बताया सीता
उन्होंने कहा कि जिस तरह शूर्पणखा नाक कटने के बाद अपने राजा यानी रावण के पास रोती हुई पहुंची थी और रावण ने उसके कहने पर सीता का हरण कर लिया था, उसी तरह टैंकर घोटाले में नाक कटने के बाद बीजेपी के लोग रोते हुए अपने राजा के पास पहुंचे थे और उस राजा ने सीता रूपी दिल्ली सरकार की शक्तियों का हरण कर उन्हें राक्षसों के बीच रख दिया.

Advertisement

'मूंछें मुंडवा लें विजेंद्र गुप्ता'
कपिल मिश्रा ने कहा कि टैंकर घोटाले की रिपोर्ट को सदन में रखने को लेकर विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा की टेबल पर चढकर छैंया छैंया किया था, लेकिन अब जब रिपोर्ट एलजी और पीएम के पास है, तो वो शीला दीक्षित को गिरफ्तार नहीं करवा पाए. इसीलिए अब विजेंद्र गुप्ता को अपनी मूंछें मुंडवा लेनी चाहिए क्योंकि दो महीने में शीला दीक्षित की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गुप्ता ने सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
विजेंद्र गुप्ता ने जब कपिल मिश्रा को बीच में रोकने की कोशिश की, तो स्पीकर ने उन्हें इस बात की इजाजत नहीं दी और कहा कि वो सप्लीमेंट्री सवाल कर सकते हैं. विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सरकार भी भ्रष्टाचार में शामिल है क्योंकि उसने जानकारी होने के बाद भी टैंकर घोटाले को नहीं रोका. अभी भी जिस टैंडर में घोटाला हुआ है उसी को केजरीवाल सरकार ने अभी तक जारी रखा है. इसीलिए सरकार ने सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement