Advertisement

क्या कपिल शर्मा को सेलिब्रेटी होने का फायदा दे रहा है एअर इंडिया?

एअर इंडिया मशहूर कॉमेडियन और टीवी स्टार कपिल शर्मा के खराब बर्ताव की वजह से सख्त कदम उठा सकती है.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

हवाई यात्राओं के दौरान यात्रियों की मनमानी और बदतमीजी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं. खासकर VVIP यात्रियों और सेलेब्रिटीज के खिलाफ इंडियन एयरलाइन्स सख्त कदम उठाने की तैयारी की खबर थी. इस खबर को लेकर एअर इंडिया ने अब सफाई दी है.

कपिल के मामले में एअर इंडिया का बयान
पिछले दिनों कपिल शर्मा ने आस्ट्रेलिया-इंडिया की फ्लाइट में काफी बवाल मचाया था. उन्होंने अपने ही को-एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की और चिल्लाए. चश्मदीदों के मुताबिक, कपिल ने सुनील पर जूता फेंककर भी मारा था और गाली-गलौज की थी. इस पूरे मामले पर एअर इंडिया का कहना है कि कपिल शर्मा पर हम कोई एक्शन नहीं लेने जा रहे हैं. इस खबर का प्रत्युत्तर हम जल्द देंगे. 

Advertisement

शराब पीने के बाद चिल्लाए कपिल
दरअसल कपिल शर्मा 16 मार्च को अपने साथियों के साथ मेलबर्न-दिल्ली फ्लाइट के बिजनेस क्लास में (AI 309) में यात्रा कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी और इसके बाद वह अपनी टीम पर बुरी तरह चिल्ला रहे थे. यह सुनकर उनके सहयात्री चौंक गए. तब फ्लाइट की एक केबिन क्रू ने कपिल को शांत होने और बाकी यात्रियों की तरह बैठने को कहा. एक बुजुर्ग महिला ने भी कपिल को कहा कि वह बिजनेस क्लास में अकेले सफर नहीं कर रहे हैं और उनकी वजह से बाकी लोग डिस्टर्ब हो रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि इसके बाद कपिल ने केबिन क्रू से माफी मांगी और अपनी सीट पर बैठ गए.

क्या कपिल को मिला सेलिब्रेटी होने का फायदा?
फ्लाइट्स में बदतमीजी करने वालों पर एअर कंपनियां अक्सर एक्शन लेती हैं. जैसी हरकत कपि‍ल ने की है वैसी हरकत आम नागरिक करता तो उसके ख‍िलाफ जरूर एक्शन लिया जाता है. तो क्या कपिल शर्मा को सेलिब्रेटी होने का फायदा मिल रहा है?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement