Advertisement

शूटिंग पर लौटे कपिल शर्मा, क्या शाहरुख खान को शो में ला पाएंगे

कपिल शर्मा की बीमारी की वजह से शाहरुख खान की फिल्म का प्रमोशन का शूट टल गया. फिर खबर उड़ी कि कपिल तो ठीक-ठाक थे. लेकिन क्या अब शाहरुख वापस उनके शो पर आएंगे...

Kapil Sharma/Shahrukh Khan Kapil Sharma/Shahrukh Khan
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

कपिल शर्मा अपनी बीमारी की वजह से एक हफ्ता शूट नहीं कर पाए थे. इस वजह से बीते हफ्ते में उनका एक पुराना एपिसोड टेलीकास्ट करना पड़ा.

लेकिन अब खबर है कि उनकी तबीयत में खासा सुधार आ गया है और वह शूट पर लौट आए हैं. खबर है कि कल वह मुबारकां की टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन एपिसोड शूट कर चुके हैं.

Advertisement

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या शाहरुख खान अब उनके शो पर आएंगे. दरअसल, मुबारकां की तरह ही जब हैरी मेट सेजल का प्रमोशन एपिसोड भी शूट नहीं हो पाया था. वजह वही थी- तबीयत खराब होने की वजह से कपिल शर्मा का बेहोश हो जाना. हालांकि मुबारकां टीम को लौटा देने के बाद कपिल शर्मा हॉस्प‍िटल ही गए थे. लेकिन शाहरुख और अनुष्का शर्मा के साथ ऐसा नहीं था.

कपिल शर्मा की घटी फीस तो सुनील ग्रोवर का ऐसे हुआ फायदा

शाहरुख को दिया था धोखा!

एक वेबसाइट के हवाले से खबर दी गई थी कि शाहरुख को लौटाने के बाद कपिल अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी की शूटिंग के लिए गए थे. वेबसाइट ने पूरे सबूत के साथ प्रमुखता से ये खबर दी थी. वेबसाइट को बताया था उनको एक सोर्स से जानकारी मिली थी कि कपिल शर्मा लोखंडवाला की अपनी बिल्डिंग से निकलकर जनरल स्टूडियोज की ओर गए थे.

Advertisement

कपिल के शो में आए सुनील ग्रोवर, जानें क्या थी मजबूरी

क्या बंद होगा द कपिल शर्मा शो

बताया जा रहा है कि सोनी चैनल फिलहाल कपिल शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू करने के मूड में कतई नहीं है. दरसअल, चैनल के साथ कपिल के शो का कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल में दोबारा साइन होना था.

एक खबर के अनुसार, लगभग तीन महीने बीत जाने के बावजूद कपिल शर्मा और चैनल के बीच नई डील साइन नहीं हुई है. एक ओर जहां इसकी वजह शो की लगातार कम TRP बताई जा रही है वहीं कपिल शर्मा की गिरती सेहत भी इसका एक कारण हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement