Advertisement

PAK कॉमेडियन की मौत पर कपिल शर्मा-दलेर मेहंदी ने जताया अफसोस

पाकिस्‍तानी कॉमेडियन अमानुल्‍लाह खान की मौत की खबर सुनकर पाकिस्‍तान में ही नहीं बल्‍कि भारत में भी उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्‍स अफसोस जता रहे हैं.

कपिल शर्मा, अमानुल्‍लाह खान कपिल शर्मा, अमानुल्‍लाह खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

पाकिस्‍तान के दिग्‍गज कॉमेडिय माने जाने वाले अमानुल्‍लाह खान का 6 मार्च को निधन हो गया. वे 70 साल के थे. उनकी मौत की खबर सुनकर पाकिस्‍तान में ही नहीं बल्‍कि भारत में भी उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्‍स अफसोस जता रहे हैं. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, चंदन प्रभाकर समेत दलेर मेहंदी ने अमानुल्‍लाह खान की मौत पर अफसोस जताया है.

Advertisement

कपिल शर्मा शो में चंदू का रोल निभाने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर ने ट्वीट कर अमानुल्‍लाह खान की मौत पर दुख जाहिर किया है. उन्‍होंने लिखा- 'माफ करना, मैं ये भूल ही गया था कि हंसाने वाला रुलाता भी है'. कपिल शर्मा ने भी चंदन प्रभाकर के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा- 'वे एक महान कलाकार ही नहीं बल्‍क‍ि बड़े दिलवाले एक आदर्श इंसान थे, जिन्‍होंने बहुत सारे कलाकारों को अपने सपने पूरे करने का मौका दिया. खान साहेब आपकी जगह की भरपाई कोई नहीं कर सकता. हम आपको मिस करेंगे.' दलेर मेहंदी ने भी ट्वीट कर अमानुल्‍लाह खान की आत्‍मा की शांति की प्रार्थना की.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अमानुल्‍लाह खान हफ्ते भर से फेफड़े और किडनी की बीमारी के कारण लाहौर के अस्‍पताल में भर्ती थे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. इमरान खान ने कहा- अमानुल्लाह पाकिस्तान की कॉमेडी और ड्रामा इंडस्ट्री की बड़ी सम्पत्ति थे. वहीं विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा- अमानुल्लाह की मौत कॉमेडी और अभिनय की दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनके फैंस एक्टिंग प्रोफेशन में कभ भी उनकी अभिनय क्षमता और उनकी सेवाओं को नहीं भूल पाएंगे. वो चेहरों पर मुस्कान लाकर अच्छे काम करते रहे.

Advertisement

पाकिस्तान के कॉमेडी किंग का निधन, प्रधानमंत्री इमरान खान ने जताया दुख

होली पार्टी में कटरीना को रंग लगाते नजर आए विक्‍की कौशल, वीडियो वायरल

ऐसे मिला कॉमेडी किंग का तमगा

बता दें कि अमानुल्लाह गुजरांवाला से लाहौर काम के लिए आए थे. पहली बार उन्‍हें सूफी श्राइन दाता दरबार के पास रोड शो करते हुए स्पॉट किया गया. इसके बाद वे लाहौर के लोकल थ‍िएटर में अपनी एक परफॉर्मेंस की वजह से चर्चा में आए थे. इस शो का नाम 'वन-मैन कॉमेडी' है. इसमें फेमस सेलिब्रिटीज की मिमिक्री की जाती थी. इसी शो ने उन्‍हें कॉमेडी किंग का दर्जा दिलाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement