Advertisement

जिसके खिलाफ केस किया उसने लिखी चिट्ठी- तुम्हारी मदद करने की कोशिश में कपिल

कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस की बहन ने ट्विटर पर कॉमेडियन के लिए एक ओपन लेटर लिखा है.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी एक्स मैनेजर प्रीति सिमोस, उनकी बहन नीति सिमोस और पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ 25 लाख रुपए वसूलने का केस दर्ज कराया था. लेकिन अब नीति सिमोस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कॉमेडियन के लिए एक ओपन लेटर लिखा है.

उन्होंने लिखा, 4-5 दिनों से काफी लोग हम पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. हालांकि इन आरोपों में कोई भी सच्चाई नहीं है. ये बात तुम अच्छे से जानते हो. तुमने कई बार हमें फोन और मैसज करके मदद मांगी है. यहां तक कि पिछले महीने तुम हमारे घर पर भी आए थे. मेरी फैमिली को तुम्हारी इस हालत से काफी दुख हुआ था. हम सभी तुम्हारे मसलों का हल निकालने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

क्या कपिल को बर्बाद करने की हो रही है साजिश, कौन है इसके पीछे?

''तुम घर वापस गए और किसी प्रेशर के कारण फिर से गायब हो गए. अब हमारे पास तुम्हारी मदद करने का कोई रास्ता नहीं बचा. मुझे पता है कि जो भी तुमने हमपर आरोप लगाए हैं वे शराब या आसपास मौजूद लोगों के बहकावे में लगाए हैं.''

नीति आगे लिखती हैं, हम आपकी बहुत फिक्र करते हैं. तुम्हारे तनाव के लिए हमें दोषी ठहराया जा रहा है. ये बात सिर्फ आपको पता है भैय्या कि हमने पिछले एक साल में तुम्हें कितनी मदद करने की कोशिश की है.

कपिल शर्मा नॉट रिचेबल, इंडस्ट्री में चर्चा- नया शो भी हो जाएगा बंद?

हमें अंदाजा नहीं है कि क्या तुम्हें याद भी है वे इल्जाम जो तुमने हमपर लगाए हैं. हमारी विनती है कि तुम सामने आओ. हम तुमसे मिलना चाहते हैं. हमें तुम पर भरोसा है. अभी तुम कोई भी फैसला लेने की हालत में नहीं हो. तुम्हारे दोस्त तुम्हें गुमराह कर रहे हैं. तुम जब पिछले महीने हमसे मिले थे तो रोते हुए बोला था कि मैं फंस गया हूं. हम तुम्हें खुश देखना चाहते हैं

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement