Advertisement

'किस किसको प्यार करूं' ने चार दिन में कमाए 33.31 करोड़ रुपये

शुक्रवार को रिलीज हुई कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर लगभग 28.81 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' फिल्म 'किस किसको प्यार करूं'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

शुक्रवार को रिलीज हुई कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर लगभग 28.81 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

रविवार को 'किस किसको प्यार करूं' ने 9.90 करोड़ की शानदार कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने जहां 10.15 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन इसने 8.60 करोड़ की कमाई की. सोमवार को भी इस फिल्म को 4.5 करोड़ रुपए कमाई करने का मौका मिला. फिल्म की कुल कमाई की अगर बात की जाए तो अभी तक अब्बास मस्तान की इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 33.31 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

Advertisement

बताया जाता है कि फिल्म की प्रचार सहित लागत भी लगभग 19 करोड़ रुपए ही है. फिल्म ने दो दिन में ही अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. कपिल शर्मा की फिल्म शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, जेनेलिया, शिल्पा शेट्टी सहित कई बड़े सितारों ने देखी और जमकर तारीफ भी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement