Advertisement

जल्द आएगी कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी, जानें रिलीज डेट

कॉमेडियन कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' जल्द रिलीज होने वाली है. कपिल ने ट्वीट कर फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी दी.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' जल्द रिलीज होने वाली है. कपिल ने ट्वीट कर फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी दी.

कपिल ने ट्वीट किया- फिरंगी 10 नवंबर 2017 को रिलीज होगी. सबके आशीर्वाद की जरूरत है.

कपिल के ट्वीट पर हास्ट कवि राहत इंदौरी ने रिप्लाई किया- ब्लॉकबस्टर हिट के लिए शुभकामनाएं.

 

आपको बता दें कि 9 अगस्त को कपिल ने ट्वीट कर कहा था- अपनी फिल्म से संबंधित कुछ स्पेशल अनाउंसमेंट मैं कल कल 3 बजे करूंगा.

Advertisement

फिल्म की शूटिंग पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हुई है. अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान भी कपिल कई बार अपनी फिल्म का जिक्र कर चुके हैं.

कपिल शर्मा के साथ चैनल ने बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट, बंद नहीं होगा शो

कपिल ने बॉलीवुड में डेब्यू अब्बास मस्तान की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से की थी. हालंकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

गौरतलब है कि 'फिरंगी' को कपिल ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसके डायरेक्टर राजीव ढींगरा हैं.

फिल्म में कपिल के साथ इरफान खान और इशिता दत्ता हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement