Advertisement

कपिल के शूट रद्द करने से नाराज चैनल, बोला- वक्त पर शूट या खत्म करो कॉन्ट्रैक्ट

कपिल शर्मा के लगातार शूट कैंसल करने से परेशान चैनल ने उन्हें चेतावनी दी है. जानें क्या कहा...

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

कपिल शर्मा अपने नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' की वजह से चर्चाओं में हैं. पिछले रविवार को शो का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था. हालांकि पहले एपिसोड के बाद से ही उनके अनप्रोफेशनल रवैये और लापरवाही की खबरें भी आने लगी हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में कहा गया कि रानी मुखर्जी इंतजार करती रहीं पर कपिल ने शूटिंग कैंसल कर दी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक कपिल के इस रवैये की वजह से चैनल को 30-35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. कपिल के इस रवैये को देखते हुए चैनल ने उन्हें चेतावनी दे डाली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनल के एक अधिकारी ने कपिल को कड़े शब्दों में वॉर्निंग दी और कहा - या तो आप वक्त पर शूटिंग करें वरना चैनल के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करें.

कपिल ने कैंसल किया शूट? चैनल को हुआ इतने लाख का नुकसान

कपिल की लगातार बढ़ती गैर-जिम्मेदाराना हरकत की वजह से इंडस्ट्री में उनका नाम और स्टारडम फीका पड़ता जा रहा है. साथ ही वे कई लोगों को नाराज भी करते जा रहे हैं. रानी मुखर्जी के साथ शूट कैंसल करने से पहले टाइगर श्रॉफ के साथ भी ऐसा ही करने की खबर आई थी.

Advertisement

लेकिन इसपर कपिल ने सफाई देते हुए कहा था कि टाइगर के साथ मेरा कोई शूट नहीं था, ऐसे मे उसे कैंसल करने का सवाल नहीं उठता. वैसे यह पहली बार नहीं है जब कपिल ने शूटिंग कैंसल की हो. वे अपने पुराने शो में शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, विद्या बालन को सेट पर घंटों इंतजार करा चुके हैं.

द कपिल शर्मा शो का ये कॉमेडियन 4 महीने से लापता, दोस्त ने FB पर मांगी मदद

बता दें, कपिल शर्मा के नए शो के पहले एपिसोड को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. शो में दर्शकों को पुरानी टीम की कमी खली. साथ ही शो के रूल्स भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement