Advertisement

कपिल ने संजय से पूछा था 308 गर्लफ्रेंड्स को लेकर सवाल, भड़कीं ये एक्ट्रेस

कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों में हैं. दरअसल अपने शो के दौरान उन्होंने एक्टर संजय दत्त से उनकी गर्लफ्रेंड्स से जुड़ा जोक किया और ये गलत कारणों से वायरल होने लगा.

संजय दत्त और कपिल शर्मा संजय दत्त और कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों में हैं. दरअसल अपने शो के दौरान उन्होंने एक्टर संजय दत्त से उनकी गर्लफ्रेंड्स से जुड़ा जोक किया और ये गलत कारणों से वायरल होने लगा. कपिल ने संजय से पूछा था कि आखिर उन्होंने कैसे इतनी लड़कियों को गर्लफ्रेंड्स बनने के लिए राजी किया? इस पर संजय ने कहा कि वे अब भी अपनी गर्लफ्रेंड्स का काउंट रखते हैं. संजय ने जोक करते हुए कहा था कि उनकी को-स्टार कृति सेनन आसानी से उनकी 309वीं गर्लफ्रेंड हो सकती हैं क्योंकि वे उनकी पानीपत में परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हुए  हैं.

Advertisement

वॉर एक्टर दीपानिता शर्मा और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कपिल के इस जोक की जमकर आलोचना की है. उन्होंने इसे एक बेहद असंवेदनशील जोक बताया है. दीपानिता ने ट्वीट किया था - एक एक्टर शो पर अपनी नई रिलीज फिल्म को प्रमोट करने जाता है और अपनी 300 से ज्यादा गर्लफ्रेंड्स के बारे में बात करता है. शो के होस्ट और ऑडियन्स हंसते हैं. अगर यही बात किसी महिला ने कही होती तो ? क्या तब भी इसे जोक की तरह लिया जाता ? जेंडर में ये बेसिक भेदभाव हमेशा से गलत रहा है. यही सारे फसाद की जड़ भी है.

दीपानिता की इस बात का कई फैंस ने समर्थन किया था. एक फैन ने कहा था कि लड़कियों को महज एक संख्या तक सीमित कर दिया है जो बेहद शर्मनाक है. कपिल शर्मा को बेहतर सेंस ऑफ ह्यूमर का प्रदर्शन करना चाहिए था. हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने दीपानिता की इस बात पर कपिल का समर्थन किया था और इन लोगों ने कहा कि ये जोक वल्गर या असंवेदनशील किसी भी सेंस में नहीं था.

Advertisement

कुछ समय पहले भी विवादों में आए थे कपिल

इससे कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के लगातार अर्चना पूरन सिंह के बॉडी टाइप को लेकर जोक्स पर भी आपत्ति जताई थी. ट्विटर पर इन आलोचनाओं के बाद कपिल ने अर्चना को लेकर जोक्स की टोन भी थोड़ी कम की है और उन्होंने अर्चना के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वे अर्चना की बेहद इज्जत करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement