Advertisement

कपिल शर्मा की होगी ग्रैंड एंट्री? सलमान खान की फिल्म में आएंगे नजर

इन दिनों सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त है. प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कई खुलासे किए.

कप‍िल शर्मा-सलमान खान कप‍िल शर्मा-सलमान खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

इन दिनों सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त है. प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कई खुलासे किए. सलमान ‘भारत’, ‘दबंग 3’, ‘किक 2’ और रेमो की डासिंग फिल्म के अलावा ‘शेर खान‘ में नजर आने वाले हैं.

सलमान की फिल्म शेरखान को उनके भाई सोहेल खान बना रहे हैं. वैसे इस फिल्म पर चर्चा लंबे समय से हो रही है. लेकिन बीच में ये प्रोजेक्ट बंद हो गया था. हालांकि सलमान खान के बताने के बाद इस प्रोजेक्ट को बंद नहीं माना जा सकता है.

Advertisement

वैसे आपको बता दें कि यही वह फिल्म है जिसके लिए सोहेल खान ने काफी साल पहले कपिल शर्मा से वादा किया था. दरअसल उस समय कपिल ‘कॉमेडी सर्कस’ में नजर आते थे. इसी शो में सोहेल जज के तौर पर नजर आते थे. इसी दौरान सोहेल ने कपिल से वादा किया था वह उन्हें अपनी अगली फिल्म शेर खान में लेंगे.

क्यों अपनी फोटो शेयर करने से बच रहे हैं कप‍िल शर्मा? बताया

कपिल शर्मा इन दिनों लंबी छुट्टी पर हैं. सलमान के साथ फिल्म में आना कप‍िल के लिए सपने के सच होने जैसा होगा. इन दिनों कॉमेडी किंग का करियर जिस तरह गोते खा रहा है, उन्हें सलमान खान सही किनारा दे सकते हैं. सलमान खान की रेस 3 भी इस का उदाहरण है. इस फिल्म से सलमान बॉबी देओल और डेजी शाह, साक‍िब के करियर को रेस देने की कोश‍िश में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement