Advertisement

KBC में नजर आएंगे कपिल शर्मा, बताया बिग बी संग शूट का अनुभव

कौन बनेगा करोड़पति के करमवीर एपिसोड में कपिल शर्मा सपोटिंग रोल में नजर आएंगे.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

कपिल शर्मा जल्द कौन बनेगा करोड़पति के करमवीर एपिसोड में नजर आएंगे. कपिल ने एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ इस शो की शूटिंग करना काफी मजेदार रहा.

इस बार करमवीर एपिसोड में द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के फाउंडर रवि कालरा होंगे. हॉट सीट पर उनके सहायक के रूप में कॉमेडियन कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर होंगे. कपिल ने बताया कि ग्रैंड फिनाले के तहत ये एपिसोड 23 नवंबर को प्रसारित होगा.

Advertisement

रवि कालरा के बारे में कपिल ने कहा कि वे भगवान हैं. वे ऐसे बुजुर्गों को सहारा देते हैं, जिने अमीर बेटे उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़कर चले जाते हैं. इस शो में हल्का-फुल्का हंसी मजाक भी दिखेगा.

बता दें कि कपिल शर्मा जल्द अपना कॉमेडी शो लेकर भी आ रहे हैं. इससे पहले द‍िसंबर में वो अपनी शादी रचाएंगे. मुंबई मिरर के अनुसार, कपिल अमृतसर में 14 दिसंबर को एक रिसेप्शन देंगे. शादी गिन्नी के होमटाउन फगवारा में होगी.

सूत्रों के अनुसार, बताया गया है कि शादी का समारोह 10 दिसंबर से शुरू होगा. इस दिन कपिल की बहन के घर पर माता का जागरण होगा. अगले दिन गिन्नी के होमटाउन में संगीत और मेहंदी की रस्म होगी. 12 दिसंबर को शादी के दिन मेहमानों के लिए फाइव स्टार होटल बुक किया गया है. इसके बाद 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा.

Advertisement

शादी के बाद आएगा कपिल का शो

बता दें कि दिसंबर में शादी के बाद कपिल छोटे पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. कपिल के कॉमेडी शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा. अगले महीने 16 दिसंबर से कपिल शूटिंग भी शुरू कर देंगे. पहले कपिल का बैनर ही शो को प्रोड्यूस करता था. लेकिन ''फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'' के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी चैनल ने किसी और को दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement