Advertisement

कपिल शर्मा लेकर आ रहे हैं 'सन ऑफ मंजीत सिंह', इस दिन होगी रिलीज

कपिल शर्मा अब फिल्म निर्माण में खुद को सक्रिय कर रहे हैं. जानिए उनका हालिया प्रोजेक्ट क्या है.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

अपने कॉमेडी शो से गजब की शोहरत पाने वाले कपिल शर्मा अब फिल्मों में जगह तलाश रहे हैं. फिल्मों में एक्ट‍िंग करने के बाद अब वे निर्माता भी बन गए हैं. उन्होंने एक पंजाबी फिल्म प्रोड्यूस की है.

'सन ऑफ मंजीत सिंह' नाम की फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी. इस फिल्म को कपिल शर्मा ने सुमित सिंह के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. कपिल ने बताया कि जल्द इस फिल्म का फर्स्ट लुक आएगा. इसे विक्रम ग्रोवर निर्देशित कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि पिछले कई दिनों से कपिल के बारे में कोई खोज खबर नहीं थी, हालांकि बीच-बीच में उनकी कुछ तस्वीरें जरूर सोशल मीडिया पर आती रही हैं. फैंस अपने चहेते कप‍िल का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो कप‍िल अक्टूबर में कमबैक करेंगे.

कॉमेडी किंग कप‍िल करने जा रहे हैं वापसी, क्या है नया प्रोजेक्ट?

डीएनए की एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ग्रीस में गर्लफ्रेंड ग‍िन्नी संग हॉलीडे मनाने गए कप‍िल जल्द ही टीवी पर वापसी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि उनका प्रोजेक्ट क्या होगा, और ये कब तक आएगा इस बारे में अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ है.

वैसे कुछ महीने पहले फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के बंद होने के बाद कॉमेड‍ियन को लेकर बुरी खबरें आ रही थीं. कुछ तस्वीरें आमने आईं जिनमें उनका वजन बढ़ा दिखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक वापसी के लिए कपिल अपने लुक पर काम करने जा रहे हैं. वो जल्द ही वजन को कम करने के लिए ट्रेन‍र भी हायर करने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement