Advertisement

कपिल शर्मा शो की शूटिंग 4 महीने बाद शुरू, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया BTS वीडियो

अर्चना पूरण सिंह ने कपिल शर्मा शो के सेट से कुछ BTS वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''बैक टू सेट''. ये वो सेट है जो हमने 4 महीने पहले छोड़ा था.

अर्चना पूरण सिंह संग कपिल शर्मा अर्चना पूरण सिंह संग कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

दर्शकों के चहेते शो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग फिर से शुरू होने जा रही है. प्रशंसकों के लिए ये एक बड़ी खबर है. शो की स्पेशल गेस्ट अर्चना पूरण सिंह ने सेट से पिच्चर और वीडियोज शेयर किए हैं. शो की शूटिंग बिना किसी ऑडिएंस के हो रही है और शो की शूटिंग के दौरान सेट पर कोरोना वायरस के प्रति हर तरह की सावधानी का ध्यान रखा जा रहा है.

Advertisement

अर्चना पूरण सिंह ने कपिल शर्मा शो के सेट से कुछ BTS वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''बैक टू सेट''. ये वो सेट है जो हमने 4 महीने पहले छोड़ा था. इस दौरान हमने ये नहीं समझा था कि ये छोटा सा ब्रेक कितना बड़ा होने वाला है. अब हम वापस आ गए हैं. सबका उत्साह और ऊर्जा का लेवल बिजली की तरह है.

मेघना गुलजार ने मेरी किताब पर बनाई फिल्म लेकिन नहीं दिया क्रेडिट, राइटर का आरोप

रिपोर्ट्स की मानें तो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग फिर से शुरू होने के बाद पहले मेहमान के तौर पर सोनू सूद नजर आएंगे. शो सोनी टीवी पर 1 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. कपिल शर्मा ने भारती सिंह के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया था. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- भारती के साथ बैक स्टेज मस्ती. बस थोड़े से फन के लिए.

Advertisement

अमिताभ-अभिषेक के बाद WWE स्टार John Cena ने शेयर की Aishwarya की तस्वीर, पोस्ट वायरल

बता दें कि सेट पर कपिल शर्मा, भारती सिंह और अर्चना पूरण सिंह के अलावा कृष्णा अभिषेक, किकु शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और राजीव ठाकुर नजर आएंगे. कृष्णा अभिषेक भी शो में वापसी करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

कृष्णा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे ये दिखा रहे थे कि कैसे सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- हे भगवान, 4 महीने बाद सेट पर. बहुत ज्यादा खुश हूं. भगवान का शुक्रिया. सेट पर रहना हमेशा अच्छा रहता है. खासकर जब मैं कप्पू, कीकू, भारती और सुमोना ठाकुर के साथ होता हूं. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और हर शख्स 10 मिनट पर खुद को पूरी तरह से सैनिटाइज कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement