Advertisement

पहली बार करीना को देखकर कैसा लगा था? दिलजीत ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

कपिल शर्मा शो में दिलजीत ने बताया कि वे मॉर्निंग पर्सन नहीं हैं. जिस दिन करीना के साथ शूटिंग होती थी उस सुबह वे अपने आप ही बड़ी जल्दी उठ जाते थे ये कहते हुए कि आज तो करीना कपूर के साथ काम करना है.

दिलजीत दोसांझ दिलजीत दोसांझ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

कपिल शर्मा के शो पर अक्षय कुमार तो कई बार एंट्री कर चुके हैं लेकिन करीना कपूर कपिल के शो पर पहली बार आई हैं. यही कारण है कि करीना को अपने शो पर देखकर कपिल शर्मा काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि वे करीना को देखकर अपना सवाल ही भूल गए थे. गौरतलब है कि कपिल के शो पर अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म गुड न्यूज को प्रमोट करने पहुंचे थे.

Advertisement

कपिल शर्मा ने दिलजीत से कहा- 'जब मैंने करीना को पहली बार देखा था तो मुझे एकदम लगा था, ओ तेरी, ये तो करीना है. आपको कैसा लगा था?'.  इस पर बात करते हुए दिलजीत ने कहा- 'मेरी करीना जी के साथ पहली फिल्म उड़ता पंजाब थी. मैं मॉर्निंग पर्सन नहीं हूं मतलब अक्षय पाजी तो सुबह काफी जल्दी उठ जाते हैं लेकिन मैं उठ नहीं पाता हूं. तो जिस दिन मेरी करीना जी के साथ शूटिंग थी उस सुबह मैं अपने आप ही बड़ी जल्दी उठ गया था कि आज तो करीना कपूर के साथ काम करना है.'

कियारा और अक्षय के लिए अच्छा रहा ये साल

वर्कफ्रंट की बात करें तो ये साल कियारा और अक्षय के लिए काफी अच्छा रहा है. अक्षय कुमार ने इस साल अब तक तीन सुपरहिट फिल्में दी है. मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और केसरी के साथ अक्षय सफल फिल्मों की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे. वहीं कियारा की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ की कमाई की है. हालांकि करीना कपूर पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर रही हैं पर अब वे भी कई फिल्मों में नजर आएंगी. गुड न्यूज के अलावा वे करण जौहर की तख्त और इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम कर रही हैं.

Advertisement

बता दें कि गुड न्यूज को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दो कपल की कहानी है. फिल्म में सरोगेसी जैसे अहम मुद्दे को दिखाया जाएगा. ये एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिस पर इससे पहले बॉलीवुड में फिल्म नहीं बनी है. ये कॉमेडी फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज चौहान और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों के साथ ही वे इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक चल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement