Advertisement

कपिल शर्मा शो में पहुंचे परमीत शेट्टी को देख बोलीं सपना, बोलीं इसने तो शाहरुख खान तक को नहीं छोड़ा

कपिल शर्मा शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभ‍िषेक जज अर्चना पूरण सिंह के पति परमीत सेठी को देख परेशान हो गए. इसके पीछे थी एक खास वजह.

सपना (कृष्णा अभिषेक) सपना (कृष्णा अभिषेक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

कपिल शर्मा के शो पर वीकेंड को खूब मस्ती मजा देखने को मिला. शनिवार और रविवार की इस कॉमेडी शो पर सुरों की शाम सजाई गई, जिसमें शंकर महादेवन के साथ-साथ शान, हर्षदीप कौर और वडाली ब्रदर्स के पूरनचंद वडाली पहुंचे.

ऐसे में फैंस के साथ-साथ शो के स्टार्स के परिवार के लोग भी शूटिंग पर मौजूद थे. शो में पहली बार अर्चना पूरन सिंह के पत‍ि मशहूर एक्टर परमीत सेठी पहुंचे. ऐसे में सपना जज अर्चना पूरण सिंह के पति परमीत सेठी को देख परेशान हो गई. सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने परमीत संग खूब मस्ती ली.

Advertisement

सपना ने कपिल को कहा कि हम कहते हैं कि ये फैमिली शो है, इसका मतलब ये नहीं कि फैमिली को ही लेकर आ जाए. परमीत जी, अर्चना जी तो यहां सिद्धू जी की जगह आई हैं आप किसकी जगह लेने आए हैं? ये सुनकर परमीत हंस पड़े.

इसके आगे सपना ने कहा कि इन्होंने तो डीडीएलजे में शाहरुख को नहीं छोड़ कप्पू ये मुझे क्या छोड़ेंगे. साथ ही सपना ने ये भी कहा कि मुझे पता है आज सेट पर पनीर बना है, इसलिए ये यहां आए हैं.

बता दें कि कृष्णा अभिषेक की अर्चना पूरण सिंह और उनके पति परमीत सेठी से दोस्ती सालों पुरानी है. दोनों दोस्त हैं और अक्सर मौज मस्ती करते रहते हैं. अर्चना पहले कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस की जज हुआ करती थीं, जिसमें कृष्णा ने बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा लिया था.

Advertisement

कपिल शर्मा के शो की बात करें तो ये टीवी का बेस्ट कॉमेडी शो माना जाता है. इस शो के देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई दीवाने हैं. इस शो पर कई बॉलीवुड और अलग-अलग इंडस्ट्री के स्टार्स प्रचार-प्रसार के लिए आते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement