Advertisement

सड़क पर कपिल शर्मा की 'बीवी' के पिता को ऑटो वाले ने पीटा, जख्मी

कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी के का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती के पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

सुमोना के साथ कपिल शर्मा सुमोना के साथ कपिल शर्मा
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी के का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती के पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में उनके पिता पर एक ऑटो वाले ने हमला किया. पिटाई की वजह से सुमोना के पिता काफी जख्मी हो गए हैं. उनके सिर में काफी चोट लगी है. मारपीट की घटना एक सड़क पर सरेआम हुई .

Advertisement

सुमोना ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैं और मेरा परिवार अंधेरी स्थित सेवन हिल्स हॉस्पिटल के पास ही रहते हैं. मेरी मां की तबियत ठीक नहीं थी. मेरे पिता मां को हॉस्पिटल ले जा रहे थे. कोई भी ऑटोरिक्शा हॉस्पिटल जाने को तैयार नहीं था. बहुत कोशिशों के बाद एक ऑटो वाला रुका और जाने के लिए तैयार हुआ. लेकिन हमारी जरूरत देखते हुए वह ज्यादा पैसे मांगने लगा. मेरे पिता ने ज्यादा पैसे मांगने का सवाल उठाया.'

कपिल शर्मा शो फिर से लौटेगा, जानिए कब से है रिलॉन्च का प्लान

पत्थर से सिर फोड़ा

सुमोना के मुताबिक, पिता की बात से नाराज ऑटो वाले ने पत्थर से मेरे पिता का सिर फोड़ा. इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पंच और धक्का मारा. पत्थर लगने की वजह से पिता के सिर से खून बहने लगा. मेरी मां ने तुरंत एक कार रुकवाया और फौरन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गईं.’ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

Advertisement

पवई पुलिस स्टेशन में अमित गुप्ता नाम के ऑटो ड्राइवर पर मामला दर्ज कराया गया है. उसके ऊपर धारा 324, 337, 506 के तहत करवाई की गई है. हालांकि वह 5,000 रुपए की जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

कपिल शर्मा की मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई कि एक और मुसीबत आ गई

कौन है सुमोना?

सुमोना द कपिल शर्मा कॉमेडी शो में कपिल के पत्नी का किरदार निभाती थीं. सुमोना चक्रवर्ती असल जिंदगी में कपिल को अपना भाई मानती हैं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से पहले इन दोनों की जोड़ी 'कहानी कॉमेडी सर्कस की' शो में विनर रह चुकी है. सुमोना ने 'बडे़ अच्‍छे लगते हैं' टीवी सीरियल के साथ साथ 'किक' और 'बर्फी' जैसी फिल्‍मों में भी काम किया है. उससे पहले फिल्‍म 'मन' में वो एक चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर कास्‍ट हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement