Advertisement

कपिल से लड़ाई के बाद सुनील का नया ट्वीट- नफरत भूल चुका हूं लेकिन नर्वस हूं

कपिल शर्मा से लड़ाई की खबर के एक हफ्ते बाद सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो के सेट पर लौटने की चर्चा है. इसी बीच उन्होंने इमोशनल कर देने वाला यह मेसेज पोस्ट किया है...

Sunil Grover Sunil Grover
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सभी इसी सवाल का जवाब चाह रहे थे कि क्या सुनील ग्रोवर उनके साथ शो में वापसी करेंगे.

ऐसी खबर है कि सुनील शूट पर लौट आए हैं. हालांकि सीधे पर तो सुनील ने कुछ नहीं बताया कि उन्होंने कपिल शर्मा के शो के लिए शूटिंग की है. लेकिन आज सुबह किया गया उनका एक ट्वीट जरूर कुछ इशारा कर रहा है.

Advertisement

206 फीसदी बढ़ी कपिल शर्मा की कमाई, कैसे हो रही नोटों की बरसात

सुनील ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वह अपने लिए लोगों का प्यार देखकर अभिभूत हैं. इसी के चलते अब उनके दिल में भी नफरत के लिए कोई जगह नहीं बची है. उन्होंने यह भी लिखा कि वह बस अच्छे काम और अच्छे लोगों से जुड़ना चाहते हैं जो उनकी कद्र करते हैं.

कपिल के शो में नहीं आए बॉलीवुड सितारे, शूट हुआ कैंसिल

वैसे कपिल के साथ हुए झगड़े को लेकर सुनील अभी भी थोड़े परेशान हैं. तभी उन्होंने लिखा कि वह नर्वस महसूस कर रहे हैं. हालांकि अपने बेटे मोहन का साथ उनको दोबारा कॉन्फिडेंट महसूस करवा रहा है.

मान गए सुनील ग्रोवर...कपिल के शो में नजर आएंगे डॉक्टर गुलाटी, लौटे शूट पर!

सुनील ने लिखा- जब भी मैं उसके मासूम चेहरे को देखता हूं तो मुझे मुस्कुराने की एक वजह मिल जाती है. इससे मुझे लगता है कि कुछ भी हो, आने वाला कल बेहतर ही होगा.

Advertisement

ऐसे ही चलता रहा तो बर्बाद हो जाएगा कपिल शर्मा का शो!

देखें ट्वीट -

वहीं रोनित रॉय ने भी सुनील को अपना सपोर्ट देते हुए यह ट्वीट किया -

वैसे यह सब देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस वीकेंड टीवी डॉक्टर मशहूर गुलाटी से अपॉइंटमेंट मिल सकती है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement