Advertisement

कपिल ने मानी सुनील से लड़ाई की बात, कहा- ज्यादा मजे मत लिया करो

सुनील ग्रोवर यानी 'गुत्थी' पर हाथ उठाने पर कपिल शर्मा ने अब सफाई पेश की है. साथ ही कहा, इस बात पर लोग मजे न लें क्योंकि इतना तो चलता है...

Kapil Sharma Kapil Sharma
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

हंसने-हंसाने वाले कपिल शर्मा का एक अलग ही रूप सामने आया है. खबर थी कि उन्होंने अपने शो के कॉमेडियन, और मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे किरदारों से मशहूर हुए सुनील गुलाटी के साथ फ्लाइट में हाथापाई की थी.

बताया जा रहा है कि इस मामले को दबाने के लिए कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड को भी सभी से इंट्रोड्यूस करवाया. हालांकि इस प्रयास में वह सफल नहीं रहे और सुनील से उनकी लड़ाई का मामला बड़ा बन ही गया. इसलिए भी, क्योंकि इसके बाद से सुनील ने कपिल शर्मा का शो छोड़ने का मन बना लिया है. वैसे इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले कपिल ने अपनी मम्मी और सुनील के साथ यह तस्वीर शेयर की थी -

Advertisement

अगले साल शादी करेंगे कपिल शर्मा, जानें कौन है गर्लफ्रेंड

बहरहाल अब कपिल ने मामले पर अपनी सफाई दी है. आज सुबह एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कपिल ने बताया- जब मैं अपनी जिंदगी का एक अच्छा दौर एंजॉय कर रहा था, तभी सुनील पाजी के साथ लड़ाई की खबरों ने मुझे चौंका दिया. कुछ भी कहने से पहले इस बात को समझें कि यह खबर आई कहां से है और इसका मकसद क्या है! कुछ लोगों को तिल का ताड़ बनाने में मजा आता है.

कपिल शर्मा की इस हरकत के बाद से शो छोड़ सकते हैं 'डॉ. मशहूर गुलाटी'

सुनील और मैं साथ खाते हैं, ट्रैवल करते हैं. मैं अपने भाई से साल में एक बार मिल पाता हूं लेकिन सुनील से मेरी रोज मुलाकात होती है. हमारा अधिकांश समय साथ ही कटता है. मैं सुनील का बहुत सम्मान करता हूं.

Advertisement

शाहरुख की पार्टी में बिन बुलाए पहुंचे कपिल 

वहीं सुनील के साथ लड़ाई की बात स्वीकारते हुए कपिल ने लिखा- यह सही है कि हमारी लड़ाई हुई लेकिन अनबन कहां नहीं होती. हम भी तो नॉर्मल इंसान हैं. कलाकार के तौर पर मैं सुनील की बहुत इज्जत करता हूं और वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं.

वहीं कपिल शर्मा ने मीडिया को दूसरी महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की सलाह भी दी. उन्होंने लिखा- क्या सुनील और मेरा झगड़ा इतना बड़ा है कि मीडिया बाकी तमाम बातें भूलकर हम पर ध्यान दे रहा है. हम लोग परिवार से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ गुजारते हैं और झगड़े तो हर परिवार में होते हैं.

करण जौहर के शो पर कैसा रहा कपिल शर्मा का परफॉर्मेंस

अपनी इस पोस्ट में कपिल शर्मा ने यह दावा भी किया है कि वह सुनील ग्रोवर के साथ इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझा लेंगे. साथ ही वह यह बताने से भी नहीं चूके कि उनकी फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल चल रहा है.

'नागिन' की इस जिद के आगे कपिल शर्मा ने टेके घुटने

तो देखते हैं कि पहले भी कई बार सुनील ग्रोवर को नाराज कर चुके कपिल क्या उनको मना पाते हैं!

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement