Advertisement

अर्चना ने किया कपिल की फीस का खुलासा, कॉमेडी किंग बोले- एक बच्ची का बाप हूं, घर चलाना पड़ता है

कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने किया कपिल शर्मा की चोरी का खुलासा. बताया कपिल टीम के प्रॉफिट में लेता हे सबसे ज्यादा हिस्सा.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

कपिल शर्मा शो में आने वाले मेहमान हमेशा ही कपिल के निशाने पर रहते हैं. लेकिन इस बार कपिल शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह के चंगुल से नहीं बच सके. शो में अर्चना ने कपिल की चोरी का खुलासा सबके सामने कर दिया जिसके बाद कपिल ने भी तगड़ा बहाना देते हुए सबका दिल जीत लिया.

जब अजय देवगन ने लिए कपिल के मजे

Advertisement

दरअसल, शो का एक वीडियो यूटयूब पर काफी ट्रेंड हो रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा, तानाजी द अनसंग वॉरियर के स्टार्स अजय देवगन और काजोल के साथ बात करते नजर आ रहे हैं. वे पहले अजय से कहते हैं, 'अजय एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर हैं, डबिंग करते हैं, खुद की कंपनी है. हमने नारा सुना था सबका साथ सबका विकास. ये आपने खुद का नारा बनाया है क्या? अपना साथ अपना विकास.' ऐसे में अजय भी उनकी चुटकी लेते हुए कहते हैं. 'तेरे 103 एपिसोड हो गए. तूने किसी को यहां आने दिया. यहीं खा गया ना सब.'

बेहद क्यूट दिखती हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा की बेटी, पहली तस्वीर वायरल

अर्चना पूरन सिंह ने खोला राज

अजय की बात सुनकर अर्चना भी कपिल के मजे लेते हुए कहती हैं, 'कपिल इतने पैसे लेता है कि हम लोगों के लिए बहुत थोड़ा बचता है.' उनका यह मजेदार खुलासा दर्शकों को भी पसंद आता है. हालांकि, अर्चना के खुलासे से ज्यादा एंटरटेनिंग कपिल का जवाब है. अर्चना की बात सुनकर जवाब देते हैं-  'लूट लो, आओ लूट लो, एक बच्ची का बाप हूं घर चलाना होता है.'

Advertisement

कपिल शर्मा ने पूरा किया जैकी श्रॉफ का ये चैलेंज, अब इन स्टार्स को बढ़ाया

बात सिर्फ यहीं नहीं खत्म होती है. कपिल के इस इंस्टैंट रिप्लाई पर अजय उन्हें चेतावनी देते हैं. अजय उन्हें कहते हैं कि जब उनकी (कपिल) की बेटी बड़ी हो जाएगी तो यह एपिसोड्स देखेगी और कहेगी, 'मेरे पैदा होते ही मेरे नाम से भीख मांगना शुरू कर दिया.' बता दें इस एपिसोड में कपिल ने अजय देवगन और काजोल की मैरिड लाइफ के मजेदार बातों को लोगों के सामने रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement