Advertisement

कपिल नंवबर से शुरू करेंगे अब्बास-मस्तान की फिल्म की शूटिंग

निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की फिल्म से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा नंवबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान की फिल्म से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा नंवबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. यहां गुरुवार को फिल्म 'मरुधर मारो घर' के संगीत की लांचिंग पर अपने सहकर्मी और दोस्त गायक राजा हसन के सहयोग के लिए आए कपिल ने बताया, 'मैं अब्बास-मस्तान की फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू करूंगा. फिल्म का नाम अभी निर्धारित नहीं किया गया है.'

Advertisement

पढ़ें, ये है कपिल शर्मा की प्रेम कहानी...
शुरुआत में कपिल यशराज फिल्म्स की 'बैंक चोर' फिल्म से बॉलीवुड में अपना आगाज करने जा रहे थे. लेकिन अज्ञात कारणों के कारण वह परियोजना से बाहर हो गए. इसके बाद फिल्म के लिए रितेश देशमुख का चुनाव किया गया.

देखें, जब एक्टर एजाज खान ने कपिल शर्मा से सरेआम पूछ दिया ये सवाल...

अभी कपिल अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पर केंद्रित हैं. अब वह विदेशों में अपना शो करने की तैयारी में हैं. वह पांच सितंबर के एक विशेष एपिसोड की शूटिंग दुबई में करेंगे. कपिल ने बताया, 'हम सोच रहे थे कि हम 'कॉमेडी नाइट्स..' के साथ क्या कर सकते हैं, इसलिए हम दुबई में इसका सजीव शो करेंगे.' उन्होंने बताया, 'उसके बाद हम लंदन, कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सजीव शो करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement