Advertisement

क्या कपिल शर्मा ने ट्वीट कर सलमान की सजा पर किए सवाल, दी गालियां?

शुक्रवार को कपिल के हैंडल से धड़ाधड़ ट्वीट हुए. कई ट्ववीट्स की भाषा तो बेहद अभद्र थी. 

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा होने से मनोरंजन जगत के कई लोग खफा हैं. कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सजा के खिलाफ नाराजगी जताई गई है. शुक्रवार को कपिल के हैंडल से धड़ाधड़ ट्वीट हुए. कई ट्ववीट्स की भाषा तो बेहद अभद्र थी. 

सलमान की सजा को लेकर किए ट्वीट में सिस्टम को घटिया करार दिया गया. लिखा गया, "मैंने बहुत सारे ऐसे महाराजा टाइप लोग देखे हैं जो कहते हैं कि हमने शेर का शिकार किया है. सलमान बहुत लोगों की मदद करते हैं. उनकी अच्छी साइड को देखिए. घटिया सिस्टम... मुझे अच्छा काम करने दीजिए." उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें खुद के ट्विटर हैंडल के हैक होने की जानकारी भी दी. हालांकि कपिल के ट्विटर हैंडल से किए सभी ट्वीट कुछ देर बाद डिलीट कर दिए गए. 

Advertisement

अप्रैल में ही मुश्किलों की मार, क्या सलमान खान के लिए अभिशाप जैसा है ये महीना?

इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने मीडिया पर भी फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, मीडिया से रिक्वेस्ट है कि अपने पेपर को बेचने के लिए इसे निगेटिव न्यूज न बनाएं. वो अच्छे इंसान हैं और वो जल्द बाहर आएंगे. एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है- अगर मैं प्राइम मिनिस्टर होता तो फेक न्यूज बनाने वालों को फांसी लगा देता.

हालांकि ये सारे ट्वीट्स अब उनके अकाउंट पर उपलब्ध नहीं है. कपिल ने ट्वीट कर साफ किया कि उनके अकाउंट को हैक कर लिया गया था. उन्होंने लिखा- प्लीज पुराने ट्वीट्स को इग्नोर करिए क्योंकि मेरा अकाउंट हैक हो गया था. असुविधा के लिए माफी चाहता हूं. हालांकि कुछ देर बाद कपिल का यह ट्वीट भी डिलीट हो चुका था.

Advertisement

सलमान खान के वकील महेश बोड़ा का दावा, मिल रही हैं धमकियां

सिलेब्स उतरे सलमान के सपोर्ट में

वैसे इससे पहले सलमान को मिली सजा पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने नाराजगी जताई थी. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने तो जोधपुर सीजेएम के फैसले को अंधा कानून तक करार दे दिया था.

बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर ने ट्वीट किया था- वाह रे कानून! रेप और मर्डर के पीड़ित चक्कर पर चक्कर लगाते रहते है, उनका कोई इंसाफ नहीं होता. एक आदमी जो इतनी चैरिटी करता है और अच्छे से टैक्स भरता है, उसे 20 साल पहले की घटना के लिए फंसा रखा है.

सिमी ग्रेवाल ने भी ट्वीट कर सलमान को निरपराध घोषित किया है और कहा- एक बात के लिए तो मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि सलमान खान किसी जानवर को कभी हानि नहीं पहुंचा सकते हैं. वे जानवरों को बहुत प्यार करते हैं. इस मामले के असली गुनहगार का खुलासा किया जाना चाहिए. किसी दूसरे के गुनाह को 20 सालों तक झेलना काफी लंबा समय है...

अगर सिमी ग्रेवाल के अनुसार सलमान खान ने काले हिरणों को नहीं मारा तो सवाल ये उठता है कि उनका शिकार किसने किया? एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट के साथ इस सजा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर सच में सलमान खान निर्दोष हैं तो फिर कौन है असली गुनहगार? क्या पुलिस कभी असली गुनहगार को पकड़ पाएगी? ऐसे तमाम सवाल है जो सिमी के ट्वीट से खड़े होते हैं....

Advertisement

सिमी ग्रेवाल के इस ट्वीट को कई लोगों ने रिट्वीट किया है. बहुत से लोगों ने एक्ट्रेस के ट्वीट का समर्थन किया है और असली गुनहगार की गिरफ्तारी की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement