Advertisement

विवादों के बाद ट्विटर पर लौटे कपिल, फैंस को कहा- शुक्रिया

सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े और विवाद के पूरे 14 दिन बाद कपिल एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापस आ गए हैं. जानें, ट्विटर पर कपिल ने क्या लिखा...

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के झगड़े के बाद छोटे पर्दे का बड़ा शो 'द कपिल शर्मा शो' चर्चा का विषय बना हुआ था. विवादों के पूरे 14 दिन के बाद कपिल एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वापस आ गए हैं.

सुनील से झगड़े के बाद काफी बदल गए हैं कपिल शर्मा!

कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके अपने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है.

Advertisement

तो क्या दर्शकों के साथ भी बदतमीजी करते हैं कपिल शर्मा!

बता दें कि सुनील से झगड़े के बाद सुनील, अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने शूट करने से मना कर दिया है, जिससे शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा है. सोनी चैनल ने कपिल को अल्टीमेटम दे दिया है कि कपिल अपने व्यवहार को बदले और अपने टीम के सदस्यों को शो में वापस लेकर आएं.

सुनील और कपिल के बीच राजू कराएंगे सुलह, बताया झगड़े का कारण

लगता है कपिल को अब एहसास हो गया है कि बिना टीम के उनका शो कमाल नहीं दिखा पाएगा और शायद इसीलिए वो अपने आप को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement