Advertisement

राम लखन 2016 फिल्‍म बनाने के लिए रोहित शेट्टी और करन जौहर ने मिलाए हाथ

हाल ही में धर्मा प्रोडक्‍शन ने ट्विट करके कहा है कि 1989 में बनी फिल्‍म 'राम लखन 'का रिमेक बनाने जा रहे हैं. राम लखन 2016 नाम की इस फिल्‍म के लिए मुक्‍ता आर्ट्स के साथ डायरेक्‍टर करन जौहर और डायरेक्‍टर रोहिद शेट्टी ने हाथ मिलाया है.

डायरेक्‍टर करन जौहर और रोहित शेट्टी डायरेक्‍टर करन जौहर और रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

हाल ही में धर्मा प्रोडक्‍शन ने ट्वीट करके कहा है कि 1989 में बनी फिल्‍म 'राम लखन' का जल्‍द ही रीमेक आप सबके सामने होगा. 'राम लखन 2016' नाम की इस फिल्‍म के लिए मुक्‍ता आर्ट्स के साथ डायरेक्‍टर करन जौहर और डायरेक्‍टर रोहिद शेट्टी ने हाथ मिलाया है.


करन जौहर ने यह ट्वीट भी किया था कि वह सिंघम रिटर्न्‍स और चेन्‍नई एक्‍सप्रेस के डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी के साथ क्‍लासिक फिल्‍म्‍ा 'राम लखन' का रीमेक बनाने जा रहे हैं.

'राम लखन' (1989) में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्‍म के रीमेक में भी अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को लीड रोल के लिए साइन किया गया है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर ने अभी फिल्‍म के एसोसिएशन और फिल्‍म की रिलीज डेट के बारे ही जानकारी दी है. अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ स्‍टारर यह फिल्‍म 2 अक्‍टूबर 2016 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement