Advertisement

जब शादीशुदा गे ने करण से मांगी निजी सलाह, मिला ये जवाब

कॉलिंग करण शो में करण जौहर को एक गे ने फोन किया और बताया कि कैसे एक लड़की से शादी कर के उसकी जिंदगी खराब हो गई है.

करण जौहर करण जौहर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

फिल्ममेकिंग और एक्टिंग में हाथ आजमाने के बाद करण जौहर आजकल रेडियो जॉकी बन गए हैं. वो इश्क एफएम के कॉलिंग करण शो को होस्ट कर रहे हैं. इस शो के दौरान लोग उन्हें फोन कर के अपनी समस्या बताते हैं, अपनी फीलिंग शेयर करते हैं और सवाल पूछते हैं.

एक लेटेस्ट एपिसोड में दिलचस्प वाकया देखने को मिला. दरअसल, करण को एक गे ने फोन किया और कहा कि मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं हूं. अपनी समस्या बताते हुए उसने कहा साल भर पहले मैंने एक लड़की से घरवालों के दबाव में शादी कर ली है, लेकिन मुझे उसके करीब जाने का, उससे इंटिमेट होने का मन नहीं करता. कॉलर ने यह भी कहा कि शुरू में मुझे शर्म आती थी कि मैं होमोसेक्शुअल हूं. मैं क्या करूं?

Advertisement

इस खूबसूरत एक्ट्रेस की फोटो लाइक करके होती है करण की सुबह

कॉलर की बात सुन करण हैरान हो गए. उन्होंने सबसे पहले तो यह कहा कि आपको इस बात से शर्मिंदा नहीं होना चाहिए कि आप गे हैं. सबकी अलग ऑरिएनटेशन होती है. इसके बाद करण ने कहा कि आपने शादी कर के उस लड़की की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था.

करण ने सुझाव दिया कि आपको अपनी पत्नी को सच बता देना चाहिए कि आप गे हैं और आपसे गलती हो गई है. आपको अगर अपनी शादी खत्म करनी है तो आप यह कह कर मत करिए कि शादी में कुछ अच्छा नहीं चल रहा. आपको सच बता के ही शादी तोड़नी चाहिए.  

रणबीर कपूर को बॉउंड्री नहीं पता, करण ने बताया- बिना पूछे चेक किया था मेरा फोन

Advertisement

करण ने कहा कि मुझे आपकी वाइफ के लिए बहुत बुरा लग रहा है. उनके साथ यह सब नहीं होना चाहिए था. काश, यह बातचीत मैं आपसे आपकी शादी के पहले करता. काश, किसी ने आपको शादी करने से रोका होता. कोई बात नहीं, अब आपको अपनी वाइफ को सारी सच्चाई बता देनी चाहिए. अपने परिवार को सब बता देना चाहिए. हां, आपके लिए यह बहुत बड़ा फैसला होगा, लेकिन सबको बताने के बाद आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे.

यह पूरी बातचीत फेसबुक पर शेयर हुई है जो वायरल हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement