Advertisement

करण ने इस फिल्म के लिए बनवाया भव्य सेट, करोड़ों हुए खर्च

करण जौहर ने फिल्म कलंक की शूटिंग के लिए नया सेट बनाया है जिसमें काफी पैसा खर्च हुआ है.

करण जौहर करण जौहर
हंसा कोरंगा
  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

करण जौहर आजकल अपनी मल्टी स्टारर फिल्म कलंक की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के लिए वो काफी मेहनत भी कर रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए एक नया सेट भी बनवाया है जिसमें काफी पैसे खर्च हुए हैं.

सूत्रों के मुताबिक करण ने इस फिल्म के लिए फिल्म सिटी में एक बड़ा सेट बनवा दिया है. जिसके लिए उन्होंने काफी सिक्योरिटी लगा रखी है ताकि कोई उस सेट का फोटो ना लीक कर पाए. सूत्रों ने बताया कि करण ने इस सेट के लिए 15 करोड़ खर्च किए हैं और इसे एकदम पुरानी दिल्ली जैसा बनाया है.

Advertisement

शादी में करण, श्वेता बच्चन ने किया डांस, मां जया बच्चन ने उतारी नजर

करण ने इस सेट को ''अमृता महल नक़ी'' से डिजाइन करवाया है. कलंक की कहानी 1940 पर आधारित है इसलिए सेट भी इसी हिसाब से बनाया गया है और इस सेट पर शूटिंग भी चालू हो चुकी है.

फिल्म कलंक करण के जीवन में एक खास महत्व रखती है. क्योंकि ये फिल्म उनके पिता यश जौहर का प्रोजेक्ट है. यश इस फिल्म के बनने को लेकर काफी इच्छुक हैं. करण इस फिल्म से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और वो इसे अपने करियर की सबसे सफल फिल्म बनाना चाहते हैं.

सोनम कपूर की शादी में इस गाने पर डांस करेंगे करण जौहर!

बता दें, कलंक मूवी में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरूण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में दिखेंगे. इस फिल्म के निर्माता अभिषेक वर्मन हैं. इसकी रिलीज डेट 19 अप्रैल 2019 रखी गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement