Advertisement

करण जौहर की तख्त की शूटिंग नहीं हो पाई शुरू, रिलीज डेट भी टल गई

एक रिपोर्ट के मुताबिक तख्त की शूटिंग 2019 के मध्य में शुरू होनी थी और इसे 2020 की शुरुआत में रिलीज करने का प्लान था लेकिन अभी तक इसका प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है.

'तख्त' 'तख्त'
aajtak.in/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

करण जौहर की अपकमिंग फिल्म तख्त की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. जानकारी के अनुसार फिल्म के शूट शेड्यूल में देरी होने के कारण यह फैसला लिया गया है. यह पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें मुगल सल्तनत को दिखाय जाएगा. इसमें कई सारे सितारे नजर आएंगे. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक तख्त की शूटिंग 2019 के मध्य में शुरू होनी थी और इसे 2020 की शुरुआती में रिलीज करने का प्लान था लेकिन अभी तक इसका प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसलिए अब इसे 2020 में दीवाली के आस पास किया जाएगा.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के लिए भव्य सेट तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही मुगल काल को परदे पर दिखाने के लिए हर चीज पर बारीकी से काम किया जा रहा है. चाहे वो सेट हो या फिर उस दौरान पहने जाने वाली पोशाक. यही वजह है कि फिल्म के प्री प्रोडक्शन में इतना वक्त लग रहा है. वैसे तो प्री प्रोडक्शन का काम अब तक खत्म हो जाना चाहिए था लेकिन सेट के काम को देखते हुए इसे पूरा होने में अभी कुछ महीने और लगेंगे.

यह मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें रणवीर सिंह और विक्की मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया भी इस फिल्म का हिस्सा है. आलिया विक्की के लव इंट्रेस्ट के रूप में दिखेंगी. इसमें रणवीर, शाहजहां के बेटे दारा शिकोह का विक्की औरंगजेब का रोल प्ले करते नजर आएंगे. तख्त में मुगल साम्राज्य को इस तरह दिखाया जाएगा जैसा आज तक नहीं दिखाया गया है.

Advertisement

फिल्म में करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर होंगे जो महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि कौन एक्टर किस कैरेक्टर का रोल प्ले करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement