Advertisement

यदि वरुण की फीस 25 करोड़ तो प्रभास को क्यों नहीं मिल सकते 20 करोड़?

प्रभास ने एक फिल्म के लिए करण जौहर से जो फीस मांगी है, उसे बहुत ज्यादा बताया जा रहा है, लेकिन वरुण धवन अपनी एक फीस के लिए प्रभास से भी ज्यादा फीस मांग रहे हैं.

वरुण धवन, प्रभास वरुण धवन, प्रभास
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

हाल ही में यह खबर चर्चा में रही है कि करण जौहर प्रभास को अपनी फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने फीस इतनी ज्यादा मांगी कि करण ने अपना इरादा छोड़ दिया. प्रभास ने 20 करोड़ रुपए की फीस मांगी थी.

डीएनए ने एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है, तेलुगु सिनेमा में प्रभास की फीस 20 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है, लेकिन बॉलीवुड में इस तरह की फीस की उम्मीद करना जायज नहीं है. किसी भी साउथ इंडियन एक्टर को, यहां तक कि रजनीकांत को भी हिन्दी फिल्मों में इस तरह की फीस नहीं मिलती. बाहुबली और उसके सीक्वल के हिट होने के बाद करण जौहर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने जो फीस बताई उसे सुनकर करण ने प्रभास को छोड़ने का इरादा कर लिया.

Advertisement

बता दें कि वरुण धवन ने भी अपनी फिल्म जुड़वां-2 की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ाई है. वे एक फिल्म के लिए करीब 25 करोड़ का मेहनताना मांग रहे हैं. जानकारों से इसे जायज ठहराया है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि प्रभास के इतनी बड़ी हिट देने के बाद 25 करोड रुपए जायज नहीं है, जबकि वरुण धवन के 25 करोड़ उचित हैं.

प्रभास की फीस सुनकर ही पीछे हट गए करण जौहर, पढ़ें ऐसे 7 मामले

इस मसले पर करण जौहर ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'प्रिय महत्वाकांक्षा, यदि आपने अपनी पूरी क्षमताओं का दोहन कर लिया हो, तो तुलना नाम के दुश्मन से दूर रहें.' करण का इशारा दोनों की तुलना न किए जाने की ओर है.

प्रभास के लिए ये फीस इसलिए भी बड़ी नहीं हैं, क्योंकि वे बाहुबली के बाद साइन की अगली फिल्म साहो के लिए 30 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं. प्रभास की बाहुबली वर्ल्डवाइल्ड सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं भारतीय फिल्मों में से एक है. उनकी फिल्म शाहरुख की जब हैरी मेट पर सेजल और सलमान की ट्यूबलाइट पर भारी रही.

Advertisement

इस सिंगर ने करियर के शिखर पर छोड़ी थी प्लेबैक सिंगिंग, ये है वजह

पहले भी कई मामले ऐसे आए हैं, जब करण फीस के कारण पीछे हटे हैं. करीना कपूर खान और करण जौहर आज भले ही बेस्ट फ्रेंड्स हों, लेकिन एक समय इनकी दोस्ती में दरार पैसों की वजह से पड़ गई थी. दरअसल करण, करीना को फिल्म कल हो ना हो में लेना चाहते थे, लेकिन करीना ने शाहरुख के बराबर फीस की डिमांड कर दी थी. करण ने करीना की फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे की रिलीज के एक दिन पहले उन्हें यह ऑफर दिया था. इसके बाद करण ने फिल्म में प्रीति जिंटा को ले लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement