Advertisement

करन जौहर का छलका दर्द, इन 3 बड़े स्टार्स ने ठुकराई उनकी फिल्में

करन जौहर Vogue के शो BFFs के सेंकड सीजन में पहले मेहमान बनें. सभी को अपने सवालों से ग्रिल करने वाले करन जौहर से तीखे सवाल किए गए. जिसके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए.

करन जौहर करन जौहर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

फिल्ममेकर करन जौहर Vogue के शो BFFs के सेंकड सीजन में पहले मेहमान बनें. इसे नेहा धूपिया होस्ट कर रही हैं. शो में करन जौहर को उनकी रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड श्वेता बच्चन नंदा ने ज्वॉइन किया. सभी को अपने सवालों से ग्रिल करने वाले करन जौहर से तीखे सवाल किए गए. जिसके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए.

BFFs शो में करन जौहर का दर्द छलका. उन्होंने बॉलीवुड के उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में खुलासा किया जिन्होंने उनकी फिल्में रिजेक्ट की. वह बोले, मैंने कई बार शाहिद कपूर को फिल्म में कास्ट करने की कोशिश की. लेकिन हर बार उन्होंने मेरे ऑफर को ठुकरा दिया.

Advertisement

'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के होस्ट करन वाही पर गिरी गाज, होगी शो से छुट्टी!

साथ ही उन्होंने इस रिजेक्शन की फेहरिस्त में दो और सितारों के नाम का खुलासा किया. वो हैं अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह. डायरेक्टर करन जौहर ने कहा, अर्जुन कपूर ने भी मुझे मना किया. रणवीर सिंह ने मेरी दो फिल्मों में काम करने से मना किया.

करन जौहर आजकल टीवी का भी बड़ा नाम बन चुके हैं. वह हर दूसरे रियलिटी शो को जज करते हुए नजर आते हैं. इस पर उन्होंने कहा, मुझे पैसे कमाने के लिए कुछ भी करना पड़ता है. सेरेमनी अटेंड करने से लेकर रियलिटी शो जज करने तक.

कंगना की कंट्रोवर्सी पर करण ने दिया जवाब, कहा- इस्तेमाल हो रही हैं कंगना

बता दें, करन जौहर इन दिनों स्टार प्लस के शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' को रोहित शेट्टी के साथ जज कर रहे हैं. शो को लेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मौजूदा दौर में सिंगिंग और डांसिंग को लेकर कई सारे शो बन रहे हैं. लेकिन एक्टिंग को लेकर ज्यादा शो नहीं बनते. हमें उम्मीद है कि यह शो देश को बढ़िया एक्टर्स देगा और इस शो के जरिये कई सारे काबिल लोग अपना भविष्य उज्जवल बना पाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement