Advertisement

रणवीर-दीपिका की शादी पर करण जौहर ने लगाई मुहर, दिया ये हिंट

करण जौहर ने रणवीर-दीपिका की शादी पर बड़ी हिंट दी है. दोनों के नवंबर में शादी करने की अटकलें हैं.

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों ही एक्टर्स ने अभी तक इसपर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन करण जौहर ने रेडियो शो ''कॉलिंग करण'' में रणवीर-दीपिका की शादी की खबरों पर मुहर लगा दी है.

दरअसल, एक फैन ने करण से सवाल किया कि रणवीर और दीपिका शादी करने जा रहे हैं. हां या ना? इसके जवाब में करण जौहर ने कहा- ''मैं इससे मना नहीं कर रहा हूं.'' डायरेक्टर का ये जवाब काफी कुछ इशारा करता है. रणवीर-दीपिका के नवंबर में शादी करने की चर्चा है.

Advertisement

हाल ही में एक इवेंट में दीपिका से शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया था. वहीं कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने इंस्टा लाइव में जब रणवीर से शादी के बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा- ''ऐ चल ना.''

खबर है कि रणवीर सिंह मुंबई के फाइव स्टार होटल "लैंड्स एंड" में शिफ्ट हो चुके हैं. इसकी वजह ये है कि मुंबई स्थित उनके निवास का रिनोवेशन होने जा रहा है. इसीलिए उन्हें अपना घर कुछ समय के लिए छोड़ना पड़ा है. रणवीर के घर की रिनोवेशन से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे शादी के कारण ही घर ऐसा करवा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement