Advertisement

सालों पहले करण जौहर को काजोल ने दी थी सरोगेसी की सलाह, ये वीड‍ियो है सबूत

करण जौहर और काजोल की दोस्ती कई सालों पुरानी है. ये दोनों एक साथ कई बार पार्टियों, इवेंट्स में तो दिखते ही हैं, साथ ही चैट शोज पर भी साथ नजर आ चुके हैं. ऐसे ही एक चैट शो में काजोल ने करण जौहर को सरोगेसी की मदद लेने के लिए कहा था, जो करण ने बाद में किया भी.

काजोल और करण जौहर काजोल और करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

करण जौहर और काजोल हमेशा से एक दूसरे के साथ अच्छे और बुरे समय में खड़े रहे हैं. इन दोनों की दोस्ती की मिसाल बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के फैन्स भी देते हैं. हालांकि करण और काजोल की दोस्ती हमेशा सिर्फ प्यार भरी नहीं रही, दोनों के बीच तकरार भी हुई है. लेकिन फिर भी ये दोनों दोस्त आज साथ हैं.

Advertisement

करण जौहर और काजोल की दोस्ती कई सालों पुरानी है. ये दोनों एक साथ कई बार पार्टियों, इवेंट्स में तो दिखते ही हैं, साथ ही चैट शोज पर भी साथ नजर आ चुके हैं. ऐसे ही एक चैट शो में काजोल ने करण जौहर को सरोगेसी की मदद लेने के लिए कहा था, जो करण ने बाद में किया भी. ये बात है सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal की, जब काजोल और करण जौहर साथ में इस शो पर आए थे और दोनों ने अपनी दोस्ती, बॉन्डिंग, जिंदगी और करण की शादी तक के बारे में बात की थी.

काजोल ने दी थी परिवार को ऐसे बढ़ाने की सलाह

अब उस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में करण जौहर के शादी के प्लान पर काजोल को हंसते हुए देख सकते हैं. काजोल कहती हैं कि उन्हें चिंता है कि करण घाटकोपर के किसी लड़के से शादी कर लेंगे, जिसपर करण कहते हैं कि ऐसा कभी नहीं होगा. इसके बाद करण जौहर कहते हैं कि वो सेटल होने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं और उनकी मां हीरू जौहर उन्हें किसी के भी साथ शेयर करने को तैयार नहीं होंगी. इस बात का कोई चांस नहीं है कि कोई मिसेस जौहर उनकी जिंदगी में होंगी. करण जौहर की इस बात को सुनकर काजोल ने उन्हें सरोगेसी की मदद से अपने परिवार को आगे बढ़ाने की सलाह दी थी.

Advertisement

बेटी सुहाना संग बालकनी में चिल करती दिखीं गौरी खान, फोटो हुई वायरल

नहीं रहे हिट भोजपुरी गाने रिंकिया के पापा के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा

लगता है कि काजोल की उस समय कही बात को करण जौहर ने गंभीरता से लिया था. शायद इसीलिए उन्होंने सरोगेसी की मदद से अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही जौहर का दुनिया में स्वागत किया. बता दें कि इन दोनों बच्चों का जन्म साल 2017 में हुआ था. यश और रूही अब 3 साल के हो चुके हैं और फैन्स के फेवरेट हैं. लॉकडाउन के इस समय में करण जौहर, यश और रूही संग खूब मस्ती कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement