Advertisement

अजय देवगन ने दी गालियां, इसलिए टूटा काजोल से रिश्‍ता: करण जौहर

कुछ समय पहले अजय देवगन और काजोल के बीच तनाव की खबरें आईं थीं. सब इस बात से हैरान थे कि ऐसा क्‍या हुआ कि इन दोनों के बीच इतनी दूरियां आ गईं. अब इसके कारण का खुलासा हुआ है. आप भी जानें क्‍या कहा करण जौहर ने...

करण जौहर करण जौहर
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

सब जानते हैं कि करण जौहर और काजोल के बीच कितना दोस्‍ताना रिश्‍ता था. काजोल को करण अपना लकी चार्म भी मानते थे लेकिन अचानक ही इन दोनों के बीच तनाव की खबरें आने लगीं. इससे पहले की लोग कयास लगा पाते कि मामला क्‍या है, इन दोनों ने एक-दूसरे से बात ना करने की बात तक कह दी.

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

Advertisement

आखिरकार अब इस बात का खुलासा हुआ है कि इन दो दोस्‍तों के बीच क्‍या आ गया था. वो और कोई नहीं बल्कि काजोल के पति और बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन हैं. एक इंटरव्‍यू में करण ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म 'शिवाय' की रिलीज से पहले अजय ने उन्हें फोन किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

बकौल करण, फोन उठाते ही अजय ने उन्‍हें गालियां देनी शुरू कर दीं. यही नहीं ऐसी बातें भी कहीं, जो कोई भी नहीं सुनना चाहेगा. अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिर अजय के इस गुस्‍से के पीछे कारण क्‍या था. इसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल अजय ने ये सब काजोल के कारण किया. उन्‍हें किसी ने बता दिया था कि एक पार्टी के दौरान करण ने काजोल का काफी मजाक उड़ाया था और उन्हें बुरा-भला कहा था.

Advertisement

हालांकि करण ने इस बात को स्‍वीकार किया कि पार्टी में उन्‍होंने मजाक किया था लेकिन इस बात के लिए कोई इस तरह से गाली नहीं देता है. इंटरव्‍यू देते हुए करण भावुक भी हो गए. उन्‍हें इस बात का बुरा लगा कि जब काजोल को ये सब पता चला तो उन्‍होंने करण का नहीं बल्कि अपने पति का ही साथ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement