Advertisement

दादी से नाराज हैं करण जौहर के बच्चे, वीडियो में बोली ये बात

करण ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चों संग उनकी मां हीरू जौहर भी हैं. करण के बेटे यश अपनी दादी से नाराज हैं और रूही मस्ती करने में लगी हैं. असल में यश के नाराज होने का कारण है दादी हीरू का उन्हें अपने को छूने से मना करना.

करण जौहर और उनका परिवार करण जौहर और उनका परिवार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसे में आम जनता समेत बॉलीवुड के स्टार्स भी अपने घरों में कैद हैं. मन बहलाने के लिए स्टार्स अलग-अलग काम तो कर ही रहे हैं साथ ही उन्हें परिवार संग ढेर सारा समय बिताने को भी मिल रहा है. ऐसे में करण जौहर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की क्यूट वीडियो शेयर करने में लगे हुए हैं.

Advertisement

अब उन्होंने एक और नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चों संग उनकी मां हीरू जौहर भी हैं. करण के बेटे यश अपनी दादी से नाराज हैं और रूही मस्ती करने में लगी हैं. असल में यश के नाराज होने का कारण है दादी हीरू का उन्हें अपने को छूने से मना करना.

दादी से नाराज यश

वीडियो में यश कह रहे हैं कि वो मम्मी से बात नहीं करेंगे. करण नन्हें यश से पूछते हैं क्या तुम मम्मी (हीरू) से नाराज हो यश. इसपर वो मुंह फेर कर बैठ जाते हैं. करण अपनी मां से पूछते हैं कि क्या हुआ, हीरू कहती हैं कि वो परेशान हो गया है क्योंकि मैंने उसे मेरे बाल छूने से मना कर दिया. करण ने मां से कहा कि आप उसे क्यों मना कर रहे हो क्या हम किसी क्राइसिस में हैं. तब हीरू बोलीं, 'हां शायद.'

Advertisement

वीडियो में करण ने मां हीरू से उनके बालों और हेयरबैंड के बारे में भी पूछा. आगे उन्होंने बेटी रूही से पूछा कि उन्हें मां के बाल अच्छे लग रहे हैं. इसपर छोटी रूही ने फट से ना में जवाब दिया. इसपर करण हंसे और उन्होंने कहा मुझे भी ऐसा ही लगता है.

कोरोना वायरस से ऐसे लड़ रहे बच्चे

बता दें कि इससे पहले भी करण जौहर ने अपने बच्चों संग वीडियो डाले थे. वीडियो में उन्होंने यश से पूछा था कि वो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए क्या कर रहे हैं. वहीं एक और वीडियो में दोनों बच्चों ने पेप्पा पिग कार्टून का नाम लिया था.

कोरोना वायरस के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग बंद हो गई है. ऐसे में करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा के बैनर तले बन रही फिल्मों के रुकने का ऐलान भी किया था.

कोरोना वायरस के चलते देशभर में 900 से ज्यादा लोग बीमार हो चुकी हैं और 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement