Advertisement

करण जौहर ने शेयर की शाहरुख संग थ्रोबैक फोटो, डांस स्टाइल हो रहा वायरल

करण जौहर ने शाहरुख खान की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. वो तस्वीर काफी वायरल हो रही है. ऐसा क्या खास है उस फोटो में-

शाहरुख खान और करण जौहर शाहरुख खान और करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बॉलीवुड को 'कभी खुशी कभी गम', 'कुछ-कुछ होता है' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्में देने वाले शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती काफी गहरी है. दोनों की साथ में मस्ती, एक दूसरे की खिचाई करना फैंस को काफी पसंद आता है. इन दोनों के ऐसे कई यादगार मोमेंट्स हैं जिन्हें कई बार दर्शकों के बीच शेयर किया गया है.

Advertisement

करण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

अब फिल्ममेकर करण जौहर ने शाहरुख की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. ये तस्वीर एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की संगीत सेरेमनी की है. ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है. वायरल तस्वीर में शाहरुख डांस कर रहे हैं. उनका डांस करने का अपना ही अंदाज है जो इस फोटो में भी दिख रहा है.

यही फोटो शेयर करते हुए करण लिखते हैं, 'संजय कपूर और महीप कपूर की संगीत सेरेमनी. ये देखिए कैसे सुपरस्टार डांस कर रहे हैं. फोटो में बैकग्राउंड डांसर को मत भूलिए जो ऑउट ऑफ सिंक डांस कर रहा है'.

करण का मजेदार कैप्शन

अब करण जौहर की यही खासियत है. वो खुद पर ही मजाक कर लेते हैं और खुद ही अपनी टांग भी खींच लिया करते हैं. इस वायरल तस्वीर में भी करण का ये कैप्शन फैंस को खासा रास आ रहा है. वैसे फोटो में करण काफी मोटे नजर आ रहे हैं. लेकिन उनकी क्यूट स्माइल सभी का दिल जीत रही है.

Advertisement

अर्जुन-परिणीति की संदीप और पिंकी फरार का फर्स्ट पोस्टर ऑउट, 20 मार्च को होगी रिलीज

पति संग पूल में मोनालिसा का रोमांटिक अंदाज, तस्वीरें वायरल

वर्क फ्रंट की बात करें, तो करण जौहर अपनी महत्वकांक्षी फिल्म तख्त में बिजी चल रहे हैं. फिल्म पहले से ही विवादों में चल रही है. तख्त में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में विक्की कौशल में अहम किरदार निभाते दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement