Advertisement

करण जौहर ने पूछा कौन से देश में रहते हो? बेटे यश ने दिया मजेदार जवाब

करण जौहर ने अपने बच्चों का एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे यश से उनके बारे में पूछ रहे हैं. वीडियो में करण यश से उनका नाम, पता और देश पूछते हैं. यहां उन्होंने अपना नाम और शहर का नाम तो ठीक बताया लेकिन देश के बारे में उन्होंने कुछ ऐसा बोला कि करण खुद हंस पड़े.

करण जौहर और उनके बेटे यश जौहर करण जौहर और उनके बेटे यश जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

करण जौहर बॉलीवुड के सबसे फेमस लोगों में से हैं. करण को उनके मजेदार अंदाज और बढ़िया काम के लिए जाना जाता है. तो वहीं उनके बच्चे उनसे ज्यादा मजेदार हैं. करण जौहर लॉकडाउन के इस समय को अपने बच्चों संग एन्जॉय कर रहे हैं और ऐसे में उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. इन वीडियोज से आपको पता चलेगा कि हमेशा चुप-चुप से रहने वाले यश और रूही जौहर असल में कितने शैतान और खुशमिजाज हैं.

Advertisement

करण जौहर ने अपने बच्चों का एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे यश से उनके बारे में पूछ रहे हैं. वीडियो में करण यश से उनका नाम, पता और देश पूछते हैं. यहां उन्होंने अपना नाम और शहर का नाम तो ठीक बताया लेकिन देश के बारे में उन्होंने कुछ ऐसा बोला कि करण खुद हंस पड़े.

असल में करण ने यश से पूछा, 'आपका नाम क्या है?' यश बोले, 'यश करण जौहर.' उन्होंने पूछा, 'आप कहां रहते हो?' यश बोले, 'मुंबई.' इसके बाद करण ने पूछा कि आप कौन से देश में रहते हो?' इसपर नन्हें यश ने कहा, 'अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान.' इसपर करण हंस पड़े और बोले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान कोई देश नहीं है बेटा. आप भारत देश में रहते हो.

रूही को आ रही दोस्तों की याद

Advertisement

इसी वीडियो में करण जौहर बेटी रूही के पास जाते है और उनसे उनके दोस्तों के नाम पूछते हैं. रूही अपने चार दोस्तों के नाम बताती हैं और कहती हैं कि उन्हें दोस्तों की याद आ रही है. इसपर करण कहते हैं कि उन्हें भी अपने दोस्तों की याद आ रही है.

PVR का फिल्म मेकर्स से निवेदन, 'थिएटरों के खुलने का करें इंतजार'

औरैया हादसे पर मल्लिका शेरावत ने जताया दुख, कहा- भयानक है ये

बता दें कि करण जौहर के बच्चे यश और रूही जौहर फैन्स के बीच अपनी वीडियोज की वजह से खूब पॉपुलर हो गए हैं. ये दोनों बहुत क्यूट हैं और इनकी बातें सभी को अच्छी लगती हैं और खूब हंसाती भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement