Advertisement

Dhadak ट्रेलर सामने आते ही सवालों में घिरे करण जौहर, लगे ये आरोप

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' जल्द ही रिलीज होने वाली है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में स्टार किड्स लीड रोल में हैं. ट्रेलर के सामने आते ही करण जौहर पर एक बार फिर नेपोटिज्म के आरोप लगने शुरू हो गए.

करण जौहर करण जौहर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' जल्द ही रिलीज होने वाली है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में स्टार किड्स लीड रोल में हैं. ट्रेलर के सामने आते ही करण जौहर पर एक बार फिर नेपोटिज्म के आरोप लगने शुरू हो गए.

जाह्नवी नहीं श्रीदेवी की हुई वापसी, 'धड़क ट्रेलर' देखकर बोले फैंस

ट्रेलर लॉन्च के दौरान ईशान और जाह्नवी दोनों ने ही मीडिया से बातचीत की और कई सारे सवालों के जवाब दिए. इसी बीच ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब किसी ने करण से पूछा कि वह हमेशा नए टेलेंट को मौका देते हैं और स्टार किड्स को भी लॉन्च करते हैं तो स्टार किड्स को लॉन्च करते वक्त उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज का ध्यान रखना होता है. करण ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'वो अपने नाम के आगे जा सकें और अपनी खुद की पहचान बना सकें. उन्होंने कहा कि सब नाम देखते हैं लेकिन नाम के पीछे लोग भूल जाते हैं कि नाम के पीछे भी मेहनत है. आसान नहीं होता कैमरा फेस करना, मीडिया फेस करना. ये अभी बच्चे हैं'.

Advertisement

Dhadak Trailer: श्रीदेवी के सवाल पर भावुक हुईं बेट‍ियां जाह्नवी-खुशी कपूर

इसके आगे करण ने नेपोटिज्म का नाम न लेते हुए कहा कि यह शब्द पिछले दो साल से चल रहा है और अब मैं इसका नाम नहीं लेना चाहता क्योंकि मैं एक बार फिर इसको बढ़ावा दे रहा हूं लेकिन मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि लोग यहां उस शब्द की वजह से नहीं है बल्कि अपनी मेहनत की वजह से हैं.

सोशल मीड‍िया पर भी यूजर्स करण जौहर पर नेपोटिज्म के आरोप लगा रहे हैं.

जाह्नवी की पहली फिल्म है और यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.

कंगना ने लगाया था करण पर नेपोटिज्म का आरोप

बता दें, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कॉफी विद करण टॉक शो में जाकर करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. इसके बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और तभी से नेपोटिज्म को लेकर इंडस्ट्री में बहस जारी है. कंगना ने टॉक शो में करण को फिल्मी माफ‍िया भी कहा था. फिलहाल इस मुद्दे पर कई मंच पर करण सफाई दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement