Advertisement

नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे करण जौहर, यूजर्स ने उठाए सवाल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ये पहली बार है कि करण जौहर को कि‍सी फैमिली इवेंट में देखा गया हो. करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बंद किया हुआ है और वे बाहर निकलते हुए भी नहीं देखे जा रहे हैं. ऐसे में नीतू की बर्थडे पार्टी में करण जौहर को देखते ही यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए.

नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोस नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

8 जुलाई को नीतू कपूर ने अपना 62वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने उन्हें बधाईयां दीं. जन्मदिन की शाम को नीतू कपूर ने अपने बच्चों रणबीर और रिद्धिमा कपूर के साथ-साथ इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ मनाने का फैसला किया. ऐसे में करण जौहर भी उनके घर पहुंचे.

इस छोटे से सेलिब्रेशन की फोटोज नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इन सेलिब्रेशन फोटोज में नीतू कपूर के साथ उनके बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर, श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्या नंदा, ननद रीमा जैन और करण जौहर को देखा जाता है. ये सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इन फोटोज को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, 'मैं इन बेहतरीन रिश्तों के साथ दुनिया की सबसे अमीर इंसान हूं. हम सभी को अपने करीबियों का प्यार, सपोर्ट, ताकत हमेशा चाहिए होती है. मुझे आज सबसे अमीर इंसान जैसा महसूस हो रहा है.

सुशांत की मौत के बाद से खूब ट्रोल हो रहे हैं करण जौहर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ये पहली बार है कि करण जौहर को देखा गया हो. करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बंद किया हुआ है और वे बाहर निकलते हुए भी नहीं देखे जा रहे हैं. ऐसे में नीतू की बर्थडे पार्टी में करण जौहर को देखते ही यूजर्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए.

मां के सुनाए एक शेर ने जगदीप को कभी हारने नहीं दिया, क्या थी वो सीख?

Advertisement

बोला जा रहा था कि करण जौहर अपनी ट्रोलिंग और आलोचना से काफी परेशान हैं और ये सब उनकी मेंटल हेल्थ पर असर डाल रहा है. अब पार्टी की फोटोज में यूजर्स इसी बात पर जोर दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैंने कहीं पढ़ा था कि करण जौहर अब टूट चुके हैं. मुझे तो वो बिल्कुल सही लग रहे हैं.

एक और यूजर ने लिखा, 'मुझे को केजोमती के चेहरे पर कोई दुख नजर नहीं आ रहा है.' इसके जवाब में एक यूजर ने कहा- मैंने तो सुना था करण जौहर दहाड़े मार-मार कर रो रहे हैं. ये हिपोक्रेसी की इन्तेहां है.

पिता जगदीप को अंतिम विदा देने पहुंचे जावेद जाफरी, संग दिखा परिवार

मालूम हो कि करण जौहर से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया था कि करण अब टूट चुके हैं. सालों से ट्रोल होने की वजह से करण को फर्क पड़ना बंद हो गया था लेकिन सुशांत की मौत के बाद जो नफरत उन्हें अपने लिए देखने को मिली है उसका अरण पर बुरा असर पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement