Advertisement

तैमूर को कॉम्पटीशन दे रहे करण के बच्चे, लॉकडाउन में लाइमलाइट में छाए

फैन्स को नन्हे तैमूर के बारे में सबकुछ जनना है. लेकिन अब उनकी जगह सोशल मीडिया पर किसी और ने ले ली है. ये कोई और नहीं बल्कि प्रोड्यूसर करण जौहर के जुड़वां बच्चे यश और रूही जौहर हैं.

करीना और तैमूर-करण जौहर और उनके बच्चे करीना और तैमूर-करण जौहर और उनके बच्चे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान अपनी पैदाइश से ही मीडिया और फैन्स के फेवरेट रहे हैं. अपने बचपन में जितना फेम तैमूर को मिला है उतना शायद ही किसी और स्टार किड को मिला हो. उनका हंसना, बोलना, चलना, स्टाइलिश कपड़ें पहनाना यहां तक कि रो देना भी लाइमलाइट में रहता है और उनपर ढेरों खबरें छपती और पढ़ी जाती हैं.

Advertisement

फैन्स को नन्हें तैमूर के बारे में सबकुछ जनना है. लेकिन अब उनकी जगह सोशल मीडिया पर किसी और ने ले ली है. ये कोई और नहीं बल्कि प्रोड्यूसर करण जौहर के जुड़वां बच्चे यश और रूही जौहर हैं. जबसे भारत में कोरोना वायरस ने अपनी पकड़ बनाई है, देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में आम जनता से लेकर बॉलीवुड के सितारे तक अपने घरों में समय बिता रहे हैं.

तैमूर की जगह ले रहे करण जौहर के बच्चे?

लॉकडाउन के चलते सोशल मीडिया गरमाया हुआ है और लगभग हर स्टार वहीं एक्टिव है. ऐसे में करण जौहर ने भी अपने सोशल मीडिया गेम को हाई कर लिया है और वे रोज अपने बच्चों की क्यूट, शरारती और मासूम हरकतों और बातों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. वहीं करीना कपूर खान ने भी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर डेब्यू किया था लेकिन वे तैमूर को लेकर ज्यादा पोस्ट नहीं कर रही हैं.

Advertisement

जहां एक तरफ तैमूर अली खान मीडिया की नजरों से दूर हैं वहीं यश और रूही जौहर के चर्चे हर तरफ होने शुरू हो गए हैं. करण जौहर अपने बच्चों से फैन्स को रूबरू करवाने में लगे हुए हैं. अब जाकर सोशल मीडिया पर जनता को पता चला ही कि यश और रूही कितने चुलबुल और शैतान बच्चे हैं. ऐसे में सभी को उनका अलग अंदाज बहुत पसंद आ रहे हैं. दोनों के वीडियो रोज ही वायरल हो रहे हैं.

खास बात ये है कि करण जौहर ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में तैमूर के फेमस होने के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने सैफ अली खान और सारा अली खान से कहा कि उन्हें लगता है कि उनके बच्चे कुछ खास फेमस नहीं हैं और उन्हें पैपराजी के साथ व्यवहार करना तैमूर अली खान से सीखना पड़ेगा.

यश और रूही के वीडियोज सही में बेहद मजेदार हैं. वो कभी अपने पिता करण के क्लोसेट में घुस जाते हैं तो कभी कोरोना से लड़ने के लिए अटपटे उपाय बताते हैं. इसके अलावा वे अपनी दादी के साथ भी खूब मस्ती कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement