Advertisement

करण जौहर ने लिया यश-रूही का स्क्रीन टेस्ट, ऐसी रही बच्चों की परफॉर्मेंस

करण जौहर यश से कई अलग-अलग तरह के एक्सप्रेशन्स देने के लिए कहते हैं. पहले वह उनका गुस्से वाला लुक देखते हैं और फिर वह उनका खुशी वाला लुक देखते हैं.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर लॉकडाउन के दौरान अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. करण जौहर अपने बेटे यश और बेटी रूही के साथ मौज-मस्ती करते हुए जो वीडियो बनाते हैं उन्हें वह इंस्टाग्राम पर भी अपलोड करते रहते हैं. पिछले कुछ महीनों में उन्होंने यश-रूही के इनने वीडियोज अपलोड किए हैं कि फैन्स भी यश और रूही को अच्छी तरह पहचानने लगे हैं. कमेंट बॉक्स में फैन्स यश और रूही की तस्वीरों की डिमांड भी करते रहते हैं.

Advertisement

तस्वीर में कोई यश के बाल ठीक करता है और उसके बाद करण जौहर उससे पूछते हैं कि यश क्या तुम शॉट देने के लिए तैयार हो? करण जौहर यश से कई अलग-अलग तरह के एक्सप्रेशन्स देने के लिए कहते हैं. पहले वह उनका गुस्से वाला लुक देखते हैं और फिर वह उनका खुशी वाला लुक देखते हैं. इसके बाद करण यश से दुखी और प्यार में होने वाले एक्सप्रेशन्स मांगते हैं. ये सारे एक्सप्रेशन्स रिकॉर्ट करने के बाद करण रूही का स्क्रीन टेस्ट करते हैं.

रूही से भी करण इसी तरह कई अलग-अलग तरह के एक्सप्रेशन्स देने को कहते हैं. हालांकि रूही बीच में ही गायब हो जाती हैं. जब वह वापस आती हैं तो करण थोड़ी देर बाद वीडियो बंद कर देते हैं. जाहिर है कि ये कोई आधिकारिक स्क्रीन टेस्ट नहीं था लेकिन इतना तो समझा ही जा सकता है कि इन सब खेलों के जरिए करण अभी से अपने बच्चों को फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की बुनियादी चीजें सिखा रहे हैं. साथ ही बच्चों को कैमरा फेस करने के आदत भी हो गई है.

Advertisement

लॉकडाउन में दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन सुन रही हैं स्क्रिप्ट

कोरोना की लड़ाई में सोशल मीडिया बना बड़ा हथियार, सितारों ने जुटाए फंड्स

घर के कोने-कोने में बनाया वीडियो

करण जौहर के बच्चे लॉकडाउन के दौरान पूरे घर में ऊधम करते रहते हैं और करण उनकी क्लिप रिकॉर्ड करते रहते हैं. करण जौहर अब तक इंस्टाग्राम पर बच्चों की स्टोर रूम, लॉकर, कपबोर्ड, लिविंग रूम और यहां तक कि वॉशरूम में भी वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने बच्चों के खिलौने रखने वाली रैक के पास यश और रूही का एक वीडियो बनाया था जो कि फैन्स ने काफी पसंद किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement