Advertisement

ये है मोहब्बतें में वापसी करेंगे करण पटेल, फिर भी दिसंबर में बंद होगा शो!

ये है मोहब्बतें 2013 से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो में दिव्यांका त्रिपाठी लीड रोल में हैं और करण पटेल उनके पति के रोल में थे. अब करण ने शो में अपनी वापसी को लेकर रिएक्ट किया है.

ये है मोहब्बते की कास्ट संग करण पटेल ये है मोहब्बते की कास्ट संग करण पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

एकता कपूर का शो ये है मोहब्बतें 2013 से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो में दिव्यांका त्रिपाठी लीड रोल में हैं. उनके कैरेक्टर का नाम इशिता भल्ला है. शो में करण पटेल उनके पति के रोल में थे. करण के किरदार का नाम रमन भल्ला था. इन दिनों करण पटेल शो में नजर नहीं आ रहे हैं. इस वजह से ऐसी चर्चा हुई कि करण पटेल ने शो छोड़ दिया है. करण के शो से जाने के बाद चैतन्य चौधरी ने एंट्री ली थी. वो शो में रमन भल्ला बनकर आए.  अब करण ने शो में अपनी वापसी को लेकर रिएक्ट किया है.

Advertisement

करण पटेल ने कहा- 'मुझे नहीं पता कि लोग ये बातें क्यों करने लगे कि मैंने शो छोड़ दिया है. मैं बस कुछ समय के लिए शो से अलग हुआ. क्योंकि मैं दूसरी कमिटमेंट पूरी कर रहा था. ये शो मेरे करियर और लाइफ का बहुत अभिन्न हिस्सा है.' करण पटेल का ये बयान उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. बता दें कि करण शो में कमबैक कर रहे हैं. वहीं चैतन्य चौधरी शो में किसी दूसरे कैरेक्टर में बदल जाएंगे.

शो बंद होने की खबरों पर करण पटेल ने कहा- 'मुझे ऐसा नहीं लगता. हम इन कैरेक्टर्स को लंबे समय से निभा रहे हैं, लेकिन लोगों का प्यार और प्रशंसा हमारे लिए कम नहीं हुआ. इसका मतलब है कि मैं कुछ सही कर रहा हूं. रमन भल्ला का किरदार निभाना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात होगी. अगर कुछ लोग सोचते हैं कि ये है मोहबब्तें बंद होने वाला है तो उन्हें अपने फैक्ट्स को फिर से जांचने की जरूरत है.'

Advertisement

जल्द आएगा ये है मोहब्बतें का स्पिन ऑफ

खबरें हैं कि ये है मोहब्बतें दिसंबर में बंद होने जा रहा है. उसकी जगह ये है मोहबब्तें का स्पिन ऑफ लाने की तैयारी की जा रही है. शो का नाम होगा ये है चाहतें. शो में गठबंधन फेम एक्टर अबरार काजी और तंत्र फेम एक्ट्रेस सरगुन कौर लीड रोल में होंगे. शो की कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमेगी. शो में वैम्प का रोल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस पारुल चौहान निभा सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement