Advertisement

करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर के तलाक पेपर्स सोशल मीडिया पर लीक होने से चौंकी जेनिफर

करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट को मिला तलाक, तलाक के कागजात सोशल मीडिया पर लीक होने से जेनि‍फर आहत.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे एक्टर करण सिंह ग्रोवर और एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आखिरकार आधारिक रूप से एक दूसरे से अलग हो गए हैं. इंडस्ट्री के मशहूर कपल को तलाक मिल गया है, लेकिन तलाक से जुड़ी एक बात ने जेनिफर को चौंका दिया है.

दरअसल जेनिफर और करण के तलाक के कागजात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए गए हैं जिसे देखकर जेनिफर हैरान हैं. इस बात से आहत जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर अपना दुख भी जाहिर कि‍या है.

Advertisement

जनेफिर ने अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'मैं बहुत आहत हूं कि आखिर किसने ऐसा किया, मेरे पास तलाक के पेपर्स पहुंचने से पहले ही यह कागजात सोशल मीडिया पर किसने पोस्ट किए...'.

जेनिफर और करण शादी के दो साल बाद ही अलग हो गए थे लेकिन उन्हें तलाक अब मिला है. करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी कथि‍त गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ गोवा में हैं. करण और बिपाशा फिल्म 'अलोन' के सेट पर एक दूसरे के करीब आए थे. करण के जेनिफर से तलाक के बाद उम्मीद है वह बिपाशा संग अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा करेंगे. पिछले दिनों करण और बिपाशा की मार्च में सगाई करने की खबरें चर्चा में रहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement