Advertisement

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के ऑनस्क्रीन पति ने छोड़ा शो, कहां हम कहां तुम को कहा अलविदा

बिग बॉस 12 की विनर बनने के बाद दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इस प्रोजेक्ट में नजर आई थीं. कहां हम कहां तुम पिछले साल जून में ऑनएयर हुआ था. करण वी ग्रोवर टीवी के बड़े एक्टर हैं और कई नामी शोज का हिस्सा रहे हैं.

करण वी ग्रोवर करण वी ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का शो कहां हम कहां तुम जल्द ऑफएयर होने वाला है. हालांकि शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके बावजूद दीपिका का ये शो ऑफएयर होने वाला है. लीड एक्टर करण वी ग्रोवर ने शो को अलविदा कह दिया है. शो छोड़ते हुए करण ने खास पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement

करण वी ग्रोवर ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

शो की स्टारकास्ट संग तस्वीरें साझा करते हुए करण वी ग्रोवर ने लिखा- थैंक्यू संदीप सिकंद मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बनने के लिए. यकीनन ही शो की सफलता का सारा क्रेडिट आपको जाता है. आप जानते हैं रोहित सिप्पी मुझसे बेहतर है. करण ने अपनी पोस्ट में फैंस, टीम, डायरेक्टर, चैनल और को-स्टार्स सभी का शुक्रिया अदा किया.

जैस्मिन भसीन ने बताई नागिन 4 छोड़ने की वजह, क्या शो में करेंगी कमबैक?

बता दें, करण वी ग्रोवर और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के शो कहां हम कहां तुम को इसकी यूनीक स्टोरीलाइन की वजह से काफी सराहा गया. सीरियल में एक सर्जन और टीवी एक्ट्रेस की कहानी को दिखाया गया है. दीपिका-करण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई.

क्या बिग बॉस 13 के Fixed विनर हैं सिद्धार्थ? पारस ने बताया सच

Advertisement

मालूम हो बिग बॉस की विनर बनने के बाद दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इस प्रोजेक्ट में नजर आई थीं. शो में दीपिका के किरदार को काफी ग्लैमराइज किया गया. कहां हम कहां तुम पिछले साल जून में ऑनएयर हुआ था. दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इस शो के बाद किस नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी, फिलहाल इस पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं करण वी ग्रोवर टीवी के बड़े एक्टर हैं और कई नामी शोज का हिस्सा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement