Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 13 का विनर देखना चाहते थे करणवीर बोहरा

एक्टर करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 12 में पार्टिसिपेट किया था. वे शो के विनर नहीं बन पाए थे लेकिन करणवीर ने अपनी जर्नी से सभी को इंप्रेस किया.

Bigg Boss 13 करणवीर बोहरा Bigg Boss 13 करणवीर बोहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

बिग बॉस 12 का हिस्सा रहे टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने सीजन 13 को करीब से फॉलो किया था. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने हैं. लेकिन कईयों को सिद्धार्थ की जीत से परेशानी हुई. अब एक्टर करणवीर बोहरा ने खुलासा किया कि वे चाहते थे आसिम रियाज शो के विनर बनते.

करणवीर चाहते थे आसिम होते बिग बॉस 13 विनर

Advertisement

करणवीर बोहरा ने आसिम रियाज का सपोर्ट चाहे किया हो. लेकिन उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस 13 जीतने की बधाई भी दी है. बॉलीवुड बबल से बातचीत में करणवीर बोहरा ने कहा- ''मैं चाहता था कि बिग बॉस 13 आसिम रियाज जीतते. मुझे उनकी जर्नी काफी पसंद आई. मुझे अच्छा लगा कि कैसे बिना किसी पहचान के साथ उन्होंने शो शुरु किया था. आसिम ने अपने पॉजिटिव और नेगेटिव साइड्स को दिखाया. अपना स्टैंड लिया.''

ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक के सामने आएगी लव-कुश की पूरी असलियत

टीवी एक्टर ने सिद्धार्थ शुक्ला को जीत की बधाई देते हुए कहा कि ये उनके लिए अच्छा कमबैक है. करणवीर ने शो के बारे में बोलते हुए कहा- जो लोग जैसे हैं हमें उन्हें वैसे ही स्वीकारना चाहिए. लेकिन बिग बॉस हाउस में रहना आसान नहीं है. इसलिए जो भी लोग फिनाले तक पहुंचे उन्हें मेरा सलाम है.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 10: शोले की बसंती से की रोहित शेट्टी ने तेजस्वी की तुलना

श्रीसंत से होती थी करणवीर की लड़ाई

बता दें, करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 12 में पार्टिसिपेट किया था. वे शो के विनर नहीं बन पाए थे लेकिन करणवीर ने अपनी जर्नी से सभी को इंप्रेस किया. करणवीर बोहरा की शो में श्रीसंत से काफी लड़ाई हुआ करती थी. दोनों के बीच पहले अच्छी दोस्ती थी, लेकिन बाद में उनकी बात-बात पर लड़ाई होने लगी. करणवीर बोहरा का सलमान खान उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए मजाक भी उड़ाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement