Advertisement

करीना के बेबी तैमूर और शाहिद की बेटी मीशा का आपस में है ये कनेक्शन

करीना कपूर खान और शाहिद कपूर एक जमाने में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हुआ करते थे. आज करीना तैमूर की मां हैं तो शाहिद बेटी मीशा के पापा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों के बच्चों की आदतें काफी एक जैसी हैं...

बेटी के साथ शाहि‍द और बेबी तैमूर के साथ करीना बेटी के साथ शाहि‍द और बेबी तैमूर के साथ करीना
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

गुरुवार को तुषार कपूर के बेटे के बर्थ डे के मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपने बच्चों के साथ इस पार्टी में नजर आए. लेकिन इस पार्टी में करीना के बेटे बेबी तैमूर के क्यूट लुक पर सबकी निगाहें थम सी गईं. इस पार्टी की फोटोज और वीडियो शुक्रवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

करीना के बेटे की ही तरह उनके एक्स शाहिद कपूर की बेटी मीशा के लुक्स भी सेलेब्रिटी किड्स में सबसे ज्यादा प्यारे और क्यूट हैं. सोशल मीडिया पर जितनी बार भी शाहिद अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हैं ये वायरल हो जाती है.

Advertisement

PHOTOS: देखें, तुषार कपूर के बेटे के बर्थडे में तैमूर का सबसे CUTE LOOK

फोटोज और वीडियो की बात अलग कर दें तो इन दोनों सेलेब्रिटीज के बच्चों में एक बात कॉमन है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. करीना के बेबी तैूमर और शाहिद की बेबी गर्ल मीशा, दोनों ही बच्चों को कैमरा पर लुक देना खूब आता है. इस बात का सबूत इन दोनों ही सेलेब्रिटी किड्ज की फोटोज देखकर पता चलता है.

बेटे लक्ष्य के 1st BIRTHDAY को ऐसे खास बनाएंगे डैडी तुषार

तुषार के बेटे लक्ष्य की बर्थ डे पार्टी में करीना की गोदी में खेल रहे तैूमर पर जैसे ही कैमरा की नजर गई तैमूर ने बिना पलक झपकाए फोटो क्ल‍िक का मजा लिया. वहीं दूसरी तरफ शाहिद जितना भी अपनी बेटी को मीडिया से छुपाने की कोशिश करें मीशा मीडिया को अपनी झलक दे ही देती हैं.

Advertisement

बी-टाउन में सेलेब्स के ये किड्स काफी मीडिया फ्रेंडली हैं जो कैमरा के सामने बिलकुल भी शरमाते नहीं हैं.

तुषार के बेटे से मिलीं स्मृति ईरानी, PHOTO हुई वायरल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement