Advertisement

रणबीर, करिश्मा संग करीना ने ऐसे मनाया नया साल

नए साल पर बॉलीवुड के सितारे जश्न में डूबे हैं. करीना ने भी सैफ, करिश्मा और रणबीर के साथ मिलकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.

पार्टी करते करीना, करिश्मा, रणबीर पार्टी करते करीना, करिश्मा, रणबीर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

न्यू ईयर पर चारों ओर सेलिबेशन का माहौल है. बॉलीवड सितारे भी इसे पूरे जोर-शोर से सेलिब्रेट कर रहे हैं.

करीना कपूर खान ने भी पति सैफ, बहन करिश्मा और कजिन रणबीर के साथ न्यू ईयर धमाकेदार तरीके से सेलिब्रेट किया. 31 दिसंबर की रात को सारे पार्टी करते नजर आए.

देखें तस्वीरें,सैफ-करीना निकले लंच डेट पर

करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की तस्वीरे शेयर की हैं. पार्टी में सब फन मूड में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
करीना ने 20 दिसंबर को अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया था. उसके बाद से ही करीना पार्टी मोड में आ गई हैं. 25 दिसंबर को भी करीना ने अपने घर में क्रिसमस पार्टी रखी थी, जिसमें सैख और अमृता सिंह के बच्चे सारा और इब्राहिम आए थे. उसके बाद करीना और सैफ को लंच और डिनर डेट पर भी देखा गया था.

फिल्मों की बात करें तो करीना 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग इस साल शुरू करेंगी. वहीं सैफ की फिल्म 'रंगून' भी इसी साल रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement