Advertisement

श्रीदेवी-हेमा मालिनी जैसे डबल रोल करने को बेसब्र हैं करीना कपूर खान

करीना कपूर ने हाल ही में इस बात का खुलासा भी किया कि उन्हें कभी भी डबल रोल करने का ऑफर नहीं मिला है. बॉलीवुड की चंद ही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर डबल रोल निभाए हैं. इसमें हेमा मालिनी और काजोल भी शामिल हैं.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

करीना कपूर खान ने अपने अभी तक के बॉलीवुड करियर में बहुत सी बढ़िया फिल्मों में काम किया है. करीना को कई फिल्मी किरदारों की वजह से भी जाना जाता है. करीना ने चमेली, ओमकारा, हीरोइन, कभी खुशी कभी गम, जब वी मेट और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाए हैं. इतने बढ़िया रोल्स में करीना को देखने के बाद लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है जो उन्होंने अपने करियर में अब तक नहीं किया.

Advertisement

हालांकि करीना कपूर ने हाल ही में इस बात का खुलासा भी किया कि उन्हें कभी भी डबल रोल करने का ऑफर नहीं मिला है. बॉलीवुड की चंद ही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर डबल रोल निभाए हैं. इसमें हेमा मालिनी, श्रीदेवी और काजोल भी शामिल हैं. डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 पर करीना ने बताया कि वे फिल्मों में डबल रोल करना चाहती हैं.

मुंबई मिरर के अनुसार, करीना ने बताया कि उन्होंने श्रीदेवी की फिल्म चालबाज को कम से कम 35 बार देखा है. एक्ट्रेस ने कहा, "मैं हमेशा से ऐसी फिल्म करना चाहती थी जिसमें मुझे सीता और गीता या चालबाज जैसी ट्विन्स का किरदार निभाने को मिले." करीना ने ये भी बताया कि कैसे उनकी बहन करिश्मा कपूर ने पर्दे पर जुड़वा लोगों के किरदार पर आधारित फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

बता दें कि करिश्मा कपूर ने जुड़वा और साजन चले ससुराल जैसी फिल्मों में काम किया है. जुड़वा में सलमान खान और साजन चले में गोविंदा डबल रोल में थे. अपनी बहन के उलट करीना खुद किसी फिल्म में डबल रोल करना चाहती हैं. उन्होंने बताया, "मुझे कभी कोई डबल रोल ऑफर ही नहीं हुआ, जो कि बहुत अजीब बात है. मैं डबल रोल करने के लिए मर रही हूं."

सोचिए अगर सही में करीना कपूर को कोई ऐसी फिल्म मिली, जिसमें उनका डबल रोल हो तो कितना सही होगा.करीना कपूर खान ने अपने अभी तक के बॉलीवुड करियर में बहुत सी बढ़िया फिल्मों में काम किया है. जहां कभी खुशी कभी गम की पू यानी पूजा के किरदार से उन्हें जाना जाता है वहीं उन्होंने और भी बहुत से बढ़िया किरदारों को निभाया है. इसमें फिल्म चमेली, ओमकारा, हीरोइन और जब वी मेट शामिल है. इतने बढ़िया रोल्स में करीना को देखने के बाद लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है जो उन्होंने अपने करियर में नहीं किया. हालांकि करीना कपूर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें कभी भी डबल रोल करने का ऑफर नहीं मिला है.

बॉलीवुड की चंद ही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर डबल रोल निभाया है. इसमें हेमा मालिनी और काजोल शामिल हैं. करीना ने बताया कि वे फिल्मों में डबल रोल करना चाहती हैं. इस का खुलासा डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 पर किया. आप करीना को आगे आने वाले एपिसोड में इस बारे में कहते बात करते देखेंगे. मुंबई मिरर के अनुसार, करीना ने बताया कि उन्होंने फिल्म चालबाज को कम से कम 35 बार देखा है. उन्होंने इसके बारे में बताते हुए कहा, 'मैं हमेशा से ऐसी फिल्म करना चाहती थी जिसमें मुझे सीता और गीता या चालबाज जैसी ट्विन्स का किरदार निभाने को मिले.' करीना ने ये भी बताया कि कैसे उनकी बहन करिश्मा कपूर ने पर्दे पर जुड़वा लोगों के किरदार पर आधारित फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

बता दें कि करिश्मा कपूर ने जुड़वा और साजन चले ससुराल जैसी फिल्मों में का किया हुआ है. जुड़वा में सलमान खान और साजन चले में गोविंदा डबल रोल में थे. अपनी बहन के उलट करीना खुद किसी फिल्म में डबल रोल करना चाहती हैं. उन्होंने बताया, 'मुझे कभी कोई डबल रोल ऑफर ही नहीं हुआ, जो कि बहुत अजीब बात है. मैं डबल रोल करने के लिए मर रही हूं.'

सोचिए अगर सही में करीना कपूर को कोई ऐसी फिल्म मिली, जिसमें उनका डबल रोल हो तो कितना सही होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement